'इसमें मेरा क्या कसूर..' कॉन्सर्ट टिकट की ब्लैक मार्केटिंग से दिलजीत दोसांझ ने झाड़ा पल्ला, कह डाली ये बात

Diljit Dosanjh on Black Tickets of his Concert: दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाटी टूर को लेकर भारत में काफी हाइफ है। सिंगर के कॉन्सर्ट की टिकट ऑनलाइल सामने आते ही कुछ मिनटों में बिक गईं। जिसके बाद कई टिकट ब्लैक में भी बेची गई हैं। जिसपर अब दिलजीत ने रिएक्ट किया है।

Diljit Dosanjh on tickets being sold in black

Diljit Dosanjh on Black Tickets of his Concert: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 में अपने बिजी चल रहे हैं। दिलजीत के इस टूर की एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है। कई फैंस ने दावा किया कि उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में काफी ज्यादा रेट पर बेचे गए है। रविवार को दिलजीत ने इंदौर में परफॉर्म किया और अपने कॉन्सर्ट के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर रिएक्ट किया है। इस बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि ये मार्केटिंग मौकापरस्त लोग कर रहे हैं और इससे उनके जैसे आर्टिस्ट का कोई लेना-देना नहीं है। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 4 (Hindi): 'क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में' चौथे दिन पुष्पा 2 ने किया ये कारनामा

ब्लैक मार्केटिंग पर क्या बोले दिलजीत दोसांझ?

कॉन्सर्ट की ब्लैक टिकट्स पर रिएक्ट करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा, 'लंबे समय से, हमारे देश में लोग इस बात से मुझसे नाराज हैं कि मेरे कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। पर यह मेरी गलती नहीं है कि टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। अगर आप 10 रुपये का टिकट खरीदकर इसे 100 रुपये में बेचते हैं तो इसमें एक आर्टिस्ट की भला क्या गलती है? मुझे राहत इंदौरी की कविता याद है।' दिलजीत ने कविता सुनाई और कहा, 'मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो, आसमां लाए हो ले आओ जमीं पर रख दो। अब कहाँ ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो क़त्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह कोई नई बात नहीं है, भारत में सिनेमा के समय से ही टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग होती आ रही है, बस चीजें बदल गई हैं। तो मीडिया वालों, जितना चाहे मुझे दोष दो। मुझे बदनामी का कोई डर नहीं है। मुझे कोई टेंशन नहीं है।'

End Of Feed