Diljit Dosanjh Concert: 'लोग तुम्हारे खिलाफ जहर घोलेंगे, तुम्हें रोकेंगे...' मुंबई कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने बयां किया दर्द

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ का मुंबई वाला कॉन्सर्ट भी एकदम हाउसफुल रहा है। हालांकि सिंगर ने इस कॉन्सर्ट को शुरू करने से पहले अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इस समय अपने खिलाफ हो रही इन घटनाओं को तुलना 'अमृत मंथन' से की है। आइए यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

Diljit Dosanjh Concert

Diljit Dosanjh Concert: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इस समय अपने करियर में बुलंदियों का आसमान छू रहे हैं। इस समय वह भारत में अपने दिल-लुमिनाटी टूर की वजह से सुर्खियों में है। भारत के बड़े शहरों में उनके शो बैक टू बैक हाउसफुल जा रहे हैं। इस दौनान सिंगर के खिलाफ कई एडवाइजरी और नोटिस भी जारी किए गए हैं। जिनको लेकर अब दिलजीत ने अपना दुख बयान किया है। अपने मुंबई कॉन्सर्ट में दिलजीत ने अपने खिलाफ जारी हुईं इस एडवाइजरी पर रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर अब दिलजीत के रिएक्शन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए यहां इसपर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Aamir Khan की 'लापता लेडीज' पर क्या बोले ग्रैमी अवॉर्ड विनर Ricky Kej, कहा-'ऑस्कर से फिल्म को बाहर होना ही था...'

दिलजीत दोसांझ ने दिया अमृत मंथन का उदाहरण

दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट की शुरुआत ऑडियंस के साथ बात करते हुए की है। एक्टर ने कहा, 'आज सुबह, मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ एक और एडवाइजरी जारी की गई है। लेकिन मैं इस बात पर ध्यान दूंगा कि आप लोगों को शो में मजा आए। आज रात मैं बस यही सोचकर ये शो करने वाला हूं। मुझे यकीन है कि आप सभी अमृत मंथन के बारे में जानते होंगे!'

दिलजीत बोले-'लोग तुमपर जहर फेकेंगे'

उन्होंने आगे बताया कि कैसे अमृत मंथन के दौरान सारा अमृत देवताओं के पास चला गया, जबकि विष भगवान शिव ने पी लिया। हालाँकि, उन्होंने जहर अंदर नहीं लिया बल्कि उसे अपने गले में ही रखा। सिंगर ने आगे कहा, 'मैंने इससे जो सीखा है वह यह है कि लोग आप पर कितना भी जहर फेंकना चाहें, आपको उसे अंदर नहीं लेना चाहिए। लोग आपको रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको कभी भी इसका असर खुद पर नहीं होने देना चाहिए।' इसके बाद सिंगर ने ऑडियंस से वादा किया कि वे शो के दौरान मौज-मस्ती करेंगे।

End Of Feed