अब भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ? कॉन्सर्ट में बयान देकर बोले- 'अब जब तक ये नहीं हो जाता...'

Diljit Dosanjh on Performing in India: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी टूर के चलते काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच अब दिलजीत का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

Diljit Dosanjh Concert

Diljit Dosanjh Concert

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Diljit Dosanjh on Performing in India: सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने घोषणा की है कि वह तब तक भारत में म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित नहीं करेंगे जब तक कि यहां उसको लेकर पूरी अरेंजमेंट करवा ली जाएं। 14 दिसंबर को आयोजित अपने चंडीगढ़ शो के दौरान घोषणा करते हुए सिंगर के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। दिल लुमिवाटी टूर को लेकर सुर्खियों में रहे दिलजीत दोसांझ को अपने कॉन्सर्ट के चलते काफी सराहना मिल रही है। दिलजीत के इन कॉन्सर्ट की टिकट ऑनलाइन सामने आते ही कुछ ही मिनटों में बिक गए। यह भी पढ़ें- Vivek Agnihotri-Pallavi Joshi Love Story: एक गलत फैसले ने बना दी जोड़ी, पहली मुलाकात में पल्लवी को अकड़ू लगे थे विवेक

दिलजीत के इस बयान ने कर दिया फैंस को परेशान

दिलजीत दोसांझ का भारत में काफी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अब दिलीजीत का ये लेटेस्ट कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी दिलजीत के इस कमेंट के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

एक क्लिप में दिलजीत ने पंजाबी में कहा, 'यहां हमारे पास लाइव शो के लिए बुनियादी ढांचा नहीं है। यहां से काफी कमाई होती है, कई लोगों को काम मिलता है...मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि स्टेज बीच में हो ताकि आप इसके आसपास रह सकें, जब तक ऐसा नहीं होता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा, यह तया है।'

दिलजीत दोसांझ ने की गुकेश की सराहना

शनिवार को, दिलजीत ने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया और अपना दिल-लुमिनाटी म्यूजिक कॉन्सर्ट को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) विश्व चैंपियन, गुकेश डोम्माराजू को डेडीकेट किया है। उन्होंने छोटी उम्र से ही अपने सपनों को हासिल करने के लिए गुकेश की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited