पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल ने दिखाई बॉलीवुड की असलियत, एक्टर- डायरेक्टर पर कसा तंज, कहा- ‘वहां फिल्में नहीं बनतीं एहसान होता है..’

Gippy Grewal on Bollywood: पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म कैरी ऑन जट्टा जबरदस्त हिट साबित हुई है। उनकी मूवी ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब उन्होंने बॉलीवुड में काम न करने की वजह को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Gippy Girewal on Bollywood

Gippy Girewal on Bollywood

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Gippy Grewal on Bollywood: पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म कैरी ऑन जट्टा जबरदस्त हिट साबित हुई है। उनकी मूवी ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर में से एक गिप्पी ग्रेवाल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। बावजूद इसके वह बॉलीवुड में काम करने को लेकर ज्यादा इच्छुक नहीं हैं। जिसकी वजह भी गिप्पी ग्रेवाल ने बताई है। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर फैंस को भी हैरानी हो रही हैं। आइए गिप्पी ग्रेवाल के बयान पर एक नजर डालते हैं।

वहां हर कोई किसी पर अहसान कर रहा

बॉलीवुड में काम करने को लेकर हमारे सहयोगी नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैंने बॉलीवुड में एक-दो फिल्में की हैं लेकिन मुझे सही नहीं लगा। एक मेरा दोस्त है फरहान उसने 'लखनऊ सेंट्रल' बनाई लेकिन वो मूवी नहीं चली। अब मेरे पास समय भी नहीं है, कोई अगर मुझसे कहे की तुम्हे हमारे साथ एक मूवी करनी है तो मैं उसे 2025 से पहले नहीं कर पाऊंगा। बॉलीवुड में एक चीज और है। वहां फिल्में नहीं, प्रोजेक्ट बनते हैं। यह भी वहां काम ना करने की वजह है। हम अपनी पंजाबी फिल्में बड़े पैशन से बनाते हैं। हम किसी पर एहसान नहीं करते।
गिप्पी ने आगे कहा, 'कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वहां एक्टर, प्रोड्यूसर पर अहसान कर रहा तो कभी प्रोड्यूसर एक्टर पर कर रहा है।' एक्टर के इस बयान पर काफी हंगामा मचने लगा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited