Himanshi Khurana and Asim Riaz Breakup: ‘धर्म जोड़ता है अलग नहीं करता’ ब्रेकअप कीवजह जानकर हिमांशी खुराना पर भड़के यूजर्स

Himanshi Khurana and Asim Riaz Breakup: हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का ब्रेकअप हो गया है। चार साल बाद दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। अपने ब्रेकअप को लेकर हिमांशी खुराना ने वजह भी दी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Asim Riaz and Himanshi Khurana

Himanshi Khurana and Asim Riaz Breakup: बिग बॉस 13 के कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) का ब्रेकअप हो गया है। लगभग 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब दोनों अलग हो गए हैं। हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने ब्रेकअप की जानकारी दी है और इसी के साथ ही इसकी एक बड़ी वजह भी बताई है। दोनों धर्म के कारण एक दूसरे से अलग हो गए हैं। जिसके बाद अब हिमांशी पर जनता भड़क गई है। कई लोगों का मानना है कि हिमांशी और आसिम की अपने ब्रेकअप की वजह धर्म नहीं बताना चाहिए। क्योंकि धर्म को बीच में खसीटना सही नहीं है। दरअसल हिमांशी खुराना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका और आसिम का ब्रेकअप हो गया है।

हिमांशी ने बताया कि दोनों ने अपने अलग-अलग धार्मिक व्यूज के चलते ये फैसला लिया है। हालांकि वह एक दूसरे से नफरत नहीं करते और अभी भी एक दूसरे के प्रति अच्छा सोचते हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed