Honey Singh-Badshah Controversy: 'उसने मुझे गाली दी और बीमारी का मजाक बनाया...' बादशाह को लेकर हनी सिंह का बड़ा खुलासा
Diljit Dosanjh-Badshah Controversy: पंजाबी सिंगर हनी सिंह और रैपर बादशाह के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच अब यो यो हनी सिंह ने बादशाह को लेकर एक बड़ा खुलासा कियाा है। सिंगर ने बयान देते हुए कहा कि बादशाह ने उन्हें पब्लिक में गाली दी है।
Honey Singh and Badshah
Honey Singh-Badshah Controversy: पंजाबी सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) और रैपर बादशाह (Badshah) एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी खत्न नहीं कर रहे हैं। दोनों ही स्टार्स कई मौकों पर एक दूसरे को ट्रोल करते नजर आते हैं। इस बीच हनी सिंह, बादशाह को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को भी सपोर्ट करने लगे हैं और उनके पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करते हैं। हनी सिंह और बादशाह के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच अब यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने बादशाह को लेकर एक बड़ा खुलासा कियाा है। यह भी पढ़ें- 'बेशक दूसरी औरतें मुझे आकर्षिक करती हों..' श्रीदेवी की मौत के सालों बाद बोनी कपूर ने दिया ऐसा बयान, हैरान रह गए लोग
हनी सिंह ने बादशाह पर लगाया ये आरोप
सिंगर ने बयान देते हुए कहा कि बादशाह ने उन्हें पब्लिक में गाली दी है। सिर्फ इतना ही नहीं हनी सिंह ने बादशाह पर यह भी आरोप लगाया कि रैपर 10 साल तक उनकी बीमारी का मजाक उड़ाया है। अब सोशल मीडिया पर हनी सिंह का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।
10 साल तक हनी सिंह के खिलाफ बोलते रहे बादशाह?
इंडिया टुडे से बात करते हुए, हनी सिंह ने कहा, 'मेरी लाइफ में एक ऐसा दौर था जब मेरे मन में एक इंसान को लेकर गुस्सा था, और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं और उस गुस्से को पीछे छोड़ना चाहता हूं, और वह हैं हनी सिंह। मैं कुछ गलतफहमी के कारण नाखुश था, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि जब हम साथ थे, जोड़ने वाले बहुत कम थे, तोड़ने वाले बहुत थे। आज, मैं हर किसी को यह बताना चाहता हूं कि मैं उस दौर को पीछे छोड़ चुका हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'लोग अक्सर मुझसे मेरी लड़ाई, बादशाह के साथ मेरे विवाद के बारे में पूछते हैं। झगड़ा दो लोगों के बीच तब होता है जब दोनों इसमें शामिल होते हैं, लेकिन 10 साल तक एक आदमी मुझे गाली देता रहा, मेरे बारे में गाने बनाता रहा, मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता रहा और मैंने कभी जवाब नहीं दिया। इस साल, 2024 में ही मैंने बोलना शुरू किया, और वह भी अपने फैंस की वजह से। मेरे फैंस ने मुझे डीएम भेजकर कहा, 'प्लीज बोलें, यह अब हमारी इज्जत के बारे में है। एक आदमी लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है। जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी और अपनी गलती भी मानी। लेकिन वह उन में से है जो थूकता और फिर चाटता है। बस देखो, वह फिर पलटेगा। मैं ऐसे लोगों को कुछ भी नहीं मानता।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited