हनी सिंह-बादशाह में से कौन बेहतर? बोहेमिया ने 1 मिनट रुककर दिया जवाब, बोले 'एक को चुनना...'
Bohemia on Honey Singh VS Badshah: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफल सफर तय करने वाले हनी सिंह (Honey Singh) और बादशाह (Badshah) के बीच में अक्सर तुलना होती रहती है। कुछ लोग हनी सिंह को बेहतर बताते हैं तो कुछ बादशाह के म्यूजिक को पसंद करते हैं। इंटरनेशनल रैपर बोहेमिया (Bohemia) ने हनी सिंह और बादशाह के बीच होने वाली तुलना पर अपनी बात रखी है।

Honey Singh VS Badshah
Bohemia on Honey Singh VS Badshah: हनी सिंह (Honey Singh) और बादशाह (Badshah) में से कौन सा रैपर और संगीतकार बेहतर है, ये डिबेट सालों से चली आ रही है। एक वक्त था जब हनी सिंह के गानों के बिना किसी भी मेगास्टार की फिल्म पूरी नहीं होती थी लेकिन बीमारी ने उन्हें इंडस्ट्री से ऐसा दूर किया कि बादशाह की किस्मत चमक उठी। हनी सिंह के बाद बादशाह ने स्टारडम छुआ और बॉलीवुड में छा गए। हनी सिंह ने डिप्रेशन को मात देकर दोबारा म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी कर ली है और एक बार फिर से इन दोनों की तुलना शुरू हो गई है। इंटरनेशनल रैपर बोहेमिया ने हनी सिंह बनाम बादशाह डिबेट पर चुप्पी तोड़ी है और इन दोनों में से कौन बेहतर है, इस पर जुबान खोली है।
बोहेमिया ने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर और पॉडकास्टर को दिए ताजा इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर चुप्पी तोड़ी। बोहेमिया से इसी इंटरव्यू के दौरान ये पूछा गया कि हनी सिंह और बादशाह में से कौन बेहतर है? बोहेमिया इस सवाल का जवाब देने में असमर्थ रहे और उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। इसके बाद यूट्यूबर ने उनकी जगह जवाब देते हुए कहा, 'हम हनी सिंह का नाम ले लेते हैं। बादशाह से हम कह देंगे कि हम उनसे ज्यादा प्यार करते हैं।' इसके बाद बोहेमिया ने यूट्यूबर की बात पर हामी भर दी।
बोहेमिया (Bohemia) ने खुद से होने वाली हनी सिंह की तुलना पर भी बात की और कहा कि ये तुलना गलत है। बोहेमिया ने कहा कि हनी सिंह अगर भारत में न होते तो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री इतनी ग्रोथ दर्ज न करा पाती। हनी सिंह ने कई पंजाबी स्टार्स को चांस दिया, जो बड़े बने और उन्होंने खुद भी शानदार म्यूजिक बनाया है, जो करोड़ों लोगों को पसंद है। वैसे आपको हनी सिंह और बादशाह में से कौन पसंद है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं Amaal Malik, सिंगर ने अपने पेरेंट्स को ठहराया जिम्मेदार

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी को बहन निखत ने किया पास, तारीफ करते हुए बोलीं 'अच्छी इंसान है...'

सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज होते ही लोगों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, अजय देवगन की 'रेड 2' का टीजर होगा अटैच

Chhaava OTT Release: इस दिन घर बैठे देख पाएंगे विक्की कौशल की 'छावा' !! Netflix संग डील हुई फाइनल

Disha Salian Case: दिशा सालियान मौत केस पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिया बयान, आदित्य ठाकरे की बढ़ेंगी मुश्किलें?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited