Diljit Dosanjh's Delhi Concert: Imtiaz Ali ने दिलजीत दोसाझ की तरीफों में पढ़े कसीदे, कही ये बात

Diljit Dosanjh's Delhi Concert: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के दिल्ली वाले कॉन्सर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बाते हो रही है। इस कॉन्सर्ट के बाद हर कोई दिलजीत का फैन बन गया है। अब मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी दिलजीत की जमकर तारीफ की है। यहां इस पर नजर डालते हैं।

Imtiaz Ali Praises Diljit Dosanjh

Imtiaz Ali Praises Diljit Dosanjh

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Diljit Dosanjh's Delhi Concert: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों वर्ल्डवाइड स्टारडम एंजॉय कर रहे हैं। दिलजीत के दिल्ली वाले कॉन्सर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बाते हो रही है। इस कॉन्सर्ट के बाद हर कोई दिलजीत का फैन बन गया है। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म अमर सिंह चमकीला में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के साथ दिलजीत ने काम किया। दोनों की इस फिल्म को दर्शको काफी प्यार मिला और यह एक ओटीटी हिट साबित हुई है। जिसके बात अब इम्तियाज ने भी दिलजीत की जमकर तारीफ की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इम्तियाज का ये बयान भी काफी वायरल हो रहा है। फैंस डायरेक्टर की इस बात से रिलेड कर रहे हैं। यहां इस पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: न विद्या बालन, न माधुरी दीक्षित! कार्तिक की फिल्म में इस हसीना का होगा सबसे तगड़ा रोल, डायरेक्टर ने दिया जवाब!

दिलजीत की तारीफ करते नहीं थके इम्तियाज अली

इम्तियाज अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिलजीत दोसांझ के दिल्ली कॉन्सर्ट में की परफॉर्मेंस पर एक फैन पोस्ट को रीपोस्ट किया है। दिलजीत एक वीडियो में कॉन्सर्ट के दौरान अमर सिंह चमकीला के गाने 'पहले लालकारे' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। सिंगर ने काले रंग की जैकेट के साथ सफेद सूट पहना हुआ था। उन्होंने इसे सफेद पगड़ी के साथ कंप्लीट किया है। इम्तियाज ने दिलजीत को टैग किया और उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'देश में धूम मचा रहे हैं।'

दिल्ली के बाद इन शहरों में धमाल मचाएंगे दिलजीत

दिल्ली में अपने बेहतरीन शो के बाद, दिलजीत 3 नवंबर को जयपुर में परफॉर्म करेंगे, उसके बाद चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद में परफॉर्म करेंगे। सोशल मीडिया पर दिलजीत के इन कॉन्सर्ट को लेकर काफी बज नजर आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited