Toronto International Film Festival में ‘जहांकिला’ का जलवा, युवाओं को प्रेरित करेगी ये फिल्म, कपिल देव ने भी की तारीफ

Toronto International Film Festival: TIFF (टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) में ‘जहांकिला’ की चर्चा हो रही है। फिल्म के TIFF प्रीमियर में फरीदून शहरयार भी शामिल हुए और उनसे बात करते हुए कपिल देव ने कहा- ''शानदार, मैंने कभी नहीं सोचा था कि पंजाबी फिल्में भी ऐसी कमाल की थीम के साथ फिल्म ला सकती है।

Jahankilla
धीरे- धीरे रीजनल सिनेमा भी अपनी पहचान बड़ी करता जा रहा है। एक ओर जहां साउथ फिल्मों का डंका अब वर्ल्डवाइड बज रहा है तो दूसरी ओर ईस्ट और नॉर्थ के राज्यों की फिल्मों की भी खूब चर्चा होती है। बीते कुछ वक्त में पंजाबी सिनेमा भी तेजी से उभरा है और ऐसे में अब अपकमिंग फिल्म ‘जहांकिला’ ने दर्शकों को और भी एक्साइटेड कर दिया है। भारत को 1983 में पहला विश्व कप दिलाने वाले महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैंष
TIFF (टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) में ‘जहांकिला’ की चर्चा हो रही है। फिल्म के TIFF प्रीमियर में फरीदून शहरयार भी शामिल हुए और उनसे बात करते हुए कपिल देव ने कहा- ''शानदार, मैंने कभी नहीं सोचा था कि पंजाबी फिल्में भी ऐसी कमाल की थीम के साथ फिल्म ला सकती है। मुझे ये फिल्म बहुत अच्छी लगी। यह सिर्फ युवाओं के लिए एक संदेश है। सफलता के लिए विदेश जाना जरूरी नहीं है। यदि आप घर वापस आ गए हैं, तो भी आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं और अपने लिए काम कर सकते हैं,'
फिल्म के बारे में फरीदून ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, मुझे सुखद आश्चर्य हुआ। मुझे ये फिल्म बहुत अच्छी लगी। किसी भी आर्ट में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ उसका इरादा होता है। अगर आपका इरादा नेक है और जुनून है तो यह एक बेहतरीन अनुभव साबित होता है। यह एक इमोशनल रोलरकोस्टर है, पहले उत्तरदाताओं के बारे में एक कहानी है, और यह समाज की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को बहुत सराहनीय तरीके से चित्रित करती है। जोबनप्रीत सिंह और गुरबानी गिल अपनी भूमिकाओं में चमकते हैं और विक्की कदम ने शानदार काम किया है।''
End Of Feed