Latest Punjabi Songs: Karan Aujla के नए गाने SOFTLY ने मचाई धूम, 24 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा ने सुना गाना

Latest Punjabi Songs: पंजाबी पॉप्यूलर सिंगर करण औजला का नया गाना सॉफ्ली आज यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही इस गाने ने धूम मचा दी है। अभी रिलीज हुए गाने को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं और 1 मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं।

Karan Aujla Viral song Softly Video Out

Latest Punjabi Songs: पंजाबी पॉप्यूलर सिंगर करण औजला का नया गाना सॉफ्ली आज यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही इस गाने ने धूम मचा दी है। अभी रिलीज हुए गाने को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं और 1 मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं। करण जौहर की फैनफॉलोइंग सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देशभर में देखने को मिल रही है। उनके सभी गानों को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज होता है। अब उनका ये लेटेस्ट गाना सॉफ्टली भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल करण जौहर का ये गाना पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जब से विक्की ने इस गाने पर डांस किया तभी से ही इसको फैंस ने ट्रेंड करवा दिया है। अब आखिरकार करण औजला ने अपने इस गाने का वीडियो भी रिलीज कर दिया है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

End Of Feed