Sidhu Moose Wala के घर आया नन्हा मेहमान, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म

Sidhu Moose Wala Parents Welcome Baby Boy : दिवंगत कलाकार सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सिंगर की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है

Sidhu Moose Wala Parents Welcome Baby Boy

Sidhu Moose Wala Parents Welcome Baby Boy

Sidhu Moose Wala Parents Welcome Baby Boy : दिवंगत कलाकार सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सिंगर की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। नन्हे बेटे के साथ तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने फैंस को यह खुशखबरी दी है। इस खबर से सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी कोई कह रहा है कि सिद्धू ने फिर से जन्म ले लिए तो कोई कह रहा है कि यह भगवान का चमत्कार है।

कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि सिद्धू की मां गर्भवती है जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस खुशी मना रहे थे। लोगों का मानना था कि सिद्धू का दोबारा जन्म होगा लेकिन जब पिता बलकौर ने सभी को लताड़ लगाते हुए पोस्ट किया कि यह खबर सच नहीं है हर कोई निराश हो गया था। खबर को गुप्त रखते हुए पत्नी की प्रेग्नन्सी से पर्दा रखा गया था लेकिन अब खूब बलकौर ने फैंस को ये खुशखबरी दी है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि भगवान के आशीर्वाद से शुभदीप का छोटा भाई इस दुनिया में आ गया है। परिवार अभी स्वस्थ है और वाहेगुरु की कृपा है। वहीं बताते चले कि 58 साल की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां ने आईवीएफ का सहारा लेते हुए बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी जिसका 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited