Latest Punjabi Song 2022: पंजाबी सिंगर कोरला मान और गुनताज डांडीवाल का गाना Blona Shad Ta हुआ रिलीज

Latest Punjabi Song 2022: पंजाबी सिंगर कोरला मान और गुनताज डांडीवाल ने अपने नए गाने से यूट्यूब पर धूम मचा दी है। दोनों का गाना बलोना शड ता (Blona shad ta) आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के कुछ घंटो के भीतर ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Latest Punjabi Song 2022

Latest Punjabi Song blona shod ta released

Latest Punjabi Song 2022, Blona Shad Ta: पंजाबी सिंगर कोरला मान और गुनताज डांडीवाल (guntaj dandiwal and korala maan) ने अपने नए गाने से यूट्यूब पर धूम मचा दी है। दोनों का गाना बलोना शड ता (Blona shad ta) आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के कुछ घंटो के भीतर ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पंजाबी म्यूजिक कंपनी (Desi Crew) अपने लाजवाब गानों के लिए पहचानी जाती है। एक बार फिर अपने इस नए गाने Blona shad ta) से वह फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं।

लोगों ने की जमकर तारीफ

पंजाबी गानों के फैंस को यह नया गाना काफी पसंद आ रहा है। खासकर युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि इस गाने को Speed Records यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस डायरेक्ट लिंक से भी आप गाना सुन सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited