Punjabi Song 2022: Kay Vee Singh का नया पंजाबी गाना Ask God हुआ रिलीज, यहां देखें वीडियो

kay vee singh latest punjabi songs 2022 Video: नया पंजाबी गाना आस्क गॉड (Ask God) अब रिलीज हो गया है। यह गाना टी-सीरीज अपनी पंजाब नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही यह यूट्यूब पर वायरल हो गया है।

Punjabi Song

Punjabi Latest Song 2022: पंजाबी गानों के शौकीन लोगों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मशहूर सिंगर केवी सिंह (Kay Vee Singh)का नया गाना आस्क गॉड (Ask God) अब रिलीज हो गया है। यह गाना टी-सीरीज अपनी पंजाब नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही यह यूट्यूब पर वायरल हो गया है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। बता दें कि सिंगर केवी सिंह का यह गाना उनके बाकी गानों की तरह कोई पार्टी सॉन्ग नहीं हैं। बल्कि एक रोमांटिक गाना है। इस गाने में केवी सिंह एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं जिसका दिल एक लड़की पर आ जाता है। लोगों को इस गाने के लिरिक्स भी काफी पसंद आ रहे हैं।

End Of Feed