Garry Sandhu और Asim Riaz ने Still here नाम से रिलीज की गानों की एल्बम, फैंस बोले, 'आप कभी निराश नहीं करते'

Latest Punjabi Songs 2023: पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu) ने अपने नए गानों की एल्बम सोशल मीडिया पर रिलीज कर दी है। जिसमें गैरी ने बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आसिम रियाज संग कोलैब किया है। गानों की इन एल्बम को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Garry Sandhu New Album Still here out

Garry Sandhu New Album Still here out

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Latest Punjabi Songs 2023: पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu) ने अपने नए गानों की एल्बम सोशल मीडिया पर रिलीज कर दी है। जिसमें गैरी ने बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आसिम रियाज संग कोलैब किया है। गानों की इन एल्बम को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गैरी संधू ने अपने फैंस के लिए कुल 8 गानें रिलीज किए हैं। इन गानों के सिर्फ ऑडियो ही रिलीज किए गए हैं। गैरी संधू के इन नए गानों का इंतजार फैंस बीते कई दिनों से कर रहे थे। लोग आसिम रियाज और गैरी संधू के इस कोलैब के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Gippy Grewal के घर हुई फायरिंग , Salman Khan को भाई-भाई बुलाने के कारण फूटा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुस्सा

फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर गैरी संधू के इन गानों की लिरीक्स और कम्पोजिशन को काफी सराहा जा रहा है। लोगों का मानना है कि गैरी संधू कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। आइए इन एल्बम पर फैंस के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।

आसिम रियाज की भी हुई तारीफ

इन एल्बम में आसिम रियाज भी जमकर तारीफ बटोर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आसिम और गैरी का ये कोलैब काफी जबरदस्त है। गैरी भाई ने हमेशा की तरह इस बार भी निराश नहीं किया है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'सभी गाने एक दम जबरदस्त हैं, क्या कहने गैरी भाई आपके। एक ही तो दिल है आप कितनी बार जीतेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited