Lohri Songs 2025: इन गानो से और भी धमाकेदार बन जाएगी आपकी लोहड़ी, सुनकर खुश हो जाएगा तन-बदन!

Lohri Songs 2025, Lohri Ke Gaane: आज उत्तर भारत के कई शहरों में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। लोहड़ी फसल के मौसम का त्योहार है। जैसे ही सर्दी की ठंड जमीन पर पहुंचती है, लोहड़ी की सुनहरी लपटें रात को रोशन कर देती हैं। लोहड़ी 2025 के मौके पर यहां कुछ बेहतरीन गानों की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

Lohri Special Songs

Lohri Punjabi Songs : लोहड़ी के त्योहार (Lohri Celebration Songs) की शान, गाना और बजाना ही है। फैमिली और दोस्तों के साथ इस त्योहार में और भी चार-चांद लग जाते हैं। सर्दी की रात में, आज की लपटों के सामने बैठकर अगर कुछ बेहतरीन गानें (Lohri Special Songs) सुन लिए जाएं, तो बात बन जाए। आज हम यहां ऐसे ही कुछ लोहड़ी स्पेशल गानों (Punjabi Songs on Lohri) की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं। जिन्हें सुनकर आपकी लोहड़ी और भी बेहतरीन हो जाएगी। इन गानों को आप अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ मिलकर एंजॉय कर सकते हैं। यह यकीनन आपकी सेलिब्रेशन को दोगुना कर देंगे। यहां इस लिस्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- कैलिफोर्निया की आग में झुलसा Paris Hilton समेत इन हॉलीवुड स्टार्स का घर, प्रियंका चोपड़ा ने भी शेयर किया दहशत भरा वीडियो

Lohri Special Songs: लोहड़ी पर सुनें ये जबरदस्त गाने

1. सुनियां सुनियां (Suniyan Suniyan)

जस के गाने 'सुनियां सुनियां' के बिना लोहड़ी का जश्न अधूरा होगा। यह फिल्म एकदम दिल को छू लेने वाला है। यह दो प्यार करने वालों के लिए तो एकदम पर्फेक्ट है। अपने पार्टनर के साथ इस गाने को सुनना लोहड़ी के एक्सपीरियंस को दोगुना मजेदार कर सकता है।

Lohri Special Songs

2. वे हानियां (Ve Haaniyaan)

'वे हानियां' को डैनी फीट एवी सरा ने गाया था। यह गाना रोमांटिक ट्रैक, लोहड़ी की शाम के लिए एकदम बेहतरीन है। यह गाना सुनकर, लव बर्ड्स को आग की लपटें के सामने प्यार की गर्माहट फील हो सकती है। वहीं एक अच्छा मूमेंट भी बन सकता है।

End Of Feed