Lohri Songs 2025: इन गानो से और भी धमाकेदार बन जाएगी आपकी लोहड़ी, सुनकर खुश हो जाएगा तन-बदन!
Lohri Songs 2025, Lohri Ke Gaane: आज उत्तर भारत के कई शहरों में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। लोहड़ी फसल के मौसम का त्योहार है। जैसे ही सर्दी की ठंड जमीन पर पहुंचती है, लोहड़ी की सुनहरी लपटें रात को रोशन कर देती हैं। लोहड़ी 2025 के मौके पर यहां कुछ बेहतरीन गानों की लिस्ट पर नजर डालते हैं।
Lohri Special Songs
Lohri Punjabi Songs : लोहड़ी के त्योहार (Lohri Celebration Songs) की शान, गाना और बजाना ही है। फैमिली और दोस्तों के साथ इस त्योहार में और भी चार-चांद लग जाते हैं। सर्दी की रात में, आज की लपटों के सामने बैठकर अगर कुछ बेहतरीन गानें (Lohri Special Songs) सुन लिए जाएं, तो बात बन जाए। आज हम यहां ऐसे ही कुछ लोहड़ी स्पेशल गानों (Punjabi Songs on Lohri) की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं। जिन्हें सुनकर आपकी लोहड़ी और भी बेहतरीन हो जाएगी। इन गानों को आप अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ मिलकर एंजॉय कर सकते हैं। यह यकीनन आपकी सेलिब्रेशन को दोगुना कर देंगे। यहां इस लिस्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- कैलिफोर्निया की आग में झुलसा Paris Hilton समेत इन हॉलीवुड स्टार्स का घर, प्रियंका चोपड़ा ने भी शेयर किया दहशत भरा वीडियो
Lohri Special Songs: लोहड़ी पर सुनें ये जबरदस्त गाने
1. सुनियां सुनियां (Suniyan Suniyan)
जस के गाने 'सुनियां सुनियां' के बिना लोहड़ी का जश्न अधूरा होगा। यह फिल्म एकदम दिल को छू लेने वाला है। यह दो प्यार करने वालों के लिए तो एकदम पर्फेक्ट है। अपने पार्टनर के साथ इस गाने को सुनना लोहड़ी के एक्सपीरियंस को दोगुना मजेदार कर सकता है।
2. वे हानियां (Ve Haaniyaan)
'वे हानियां' को डैनी फीट एवी सरा ने गाया था। यह गाना रोमांटिक ट्रैक, लोहड़ी की शाम के लिए एकदम बेहतरीन है। यह गाना सुनकर, लव बर्ड्स को आग की लपटें के सामने प्यार की गर्माहट फील हो सकती है। वहीं एक अच्छा मूमेंट भी बन सकता है।
3. तेरे बिना ना गुजारा ए (Tere Bina Na Guzara E)
'तेरे बिना ना गुजारा ए' के एवरग्रीन गाना है। यह खूबसूरत ट्रैक आपको बार बार प्यार करने पर मजबूर कर देता है। जो इसे रोमांटिक लोहड़ी फेस्टिवल के लिए एकदम पर्फेक्ट बनाता है। इस ट्रैक को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं।
4. लव लव (One Love)
'वन लव' को पंजाबी गायक शुभ ने गाया था। संगीत और शीर्ष बीट्स आपको और आपके साथी को अपने नृत्य से फर्श पर आग लगाने की अनुमति देते हैं। यह अपने तरीके से रोमांस की तरह है।
5. जरूर (Zaroor)
एक और खूबसूरत ट्रैक जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे। 'ज़रूर' को अपारशक्ति खुराना ने गाया था। यह एक ऐसा ट्रैक है जो आपको अपने पार्टनर को करीब लाता है। इसपर आप रोमांटिक डांस भी कर सकते हैं।
6. दिल तू जान तू (Dil Tu Jaan Tu)
'दिल तू जान तू' को गुरनजर चट्ठा ने गाया था। इस गाने की सुंदरता लोहड़ी में प्यार के जादू को परवान चढ़ा सकती है। इससे आपके आस पास यकीनन एक रोमांटिक माहौल बन जाता है। अपने पार्टनर के साथ इस गानें को सुनना, एक बेहतरीन आइडिया होने वाला है।
7. विद यू (With You)
एपी ढिल्लों के गाने, 'विद यू' से लोहड़ी की ये शाम और भी रोमांटिक हो सकती है। इस गानों को सुनकर, आप अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा मूमेंट भी बना सकते हैं। एपी ढिल्लों का ये गाना सच में काफी बेहतरीन है।
8. डू यू नो (Do You Know)
'डू यू नो' को दिलजीत दोसांझ ने गाया था। इस गाने को सुनकर में लोहड़ी का सेलिब्रेशन और भी शानदार हो जाता है। यह गाना इतना बेहतरीन है कि आपके मन को छू लेता है। गाने की लाइंस आपको एक बार फिर प्यार करने पर मजबूर कर देती हैं।
Lohri Special Songs
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited