New Punjabi Song 2022: पंजाबी सिंगर Garry Sandhu के नए गाने 2Ni ने मचा धमाल, लोगों ने बताया मास्टरपीस!

New Punjabi Song 2022; Garry Sandhu: पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu) अपने गानों के लिए ज्यादातर युवाओं में अपने एक अलग पहचान रखते हैं। उनकी आवाज के कई लोग दीवाने हैं। अब गैरी संधू के फैंस के लिए उनका एक नया गाना 2Ni रिलीज कर दिया गया है। यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Garry Sandhu new Song 2Ni

New Punjabi Song 2022; Garry Sandhu: पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu) के गाने युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वह अपने लोकप्रिय गाने Illegal Weapon और Do Gallan के लिए काफी मशूहर हो गए। गैरी संधू अपने गानों के चलते ज्यादातर युवाओं में अपने एक अलग पहचान रखते हैं। उनकी आवाज के कई लोग दीवाने हैं। अब गैरी संधू के फैंस के लिए उनका एक नया गाना 2Ni रिलीज कर दिया गया है। यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में गैरी संधू के साथ Sartaj Virk भी नजर आ रहे हैं। गाने की रिलीज के एक दिन के भीतर ही इसको करीब 1.3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप यह गाना सुन सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed