पंजाबी सिंगर Khan Bhaini का गाना BBBB हुआ रिलीज, कुछ ही घंटो में यूट्यूब पर हुआ वायरल

Latest Punjabi Song 2022, Khan Bhaini New Song BBBB Released: पंजाबी गानों का ट्रेंड पूरे नॉर्थ इंडिया में बरकार है। पंजाबी सिंगर नए-नए गाने रिलीज कर रहे हैं जिन्हें लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है। इसी कड़ी में मशहूर पंजाबी सिंगर खान भैनी (Khan Bhaini) का नया गाना BBBB यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।

Latest Punjabi Songs 2022, Khan Bhaini song BBBB

Latest Punjabi Song 2022, Khan Bhaini New Song BBBB Released: पंजाबी गानों के शौकीन लोगों के लिए अब एक और गाना रिलीज हो गया है। मशहूर पंजाबी सिंगर खान भैनी (Khan Bhaini) का नया गाना BBBB यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस नए गाने को यकीनन दोस्तों के साथ ड्राइव करते हुए सुन सकते हो। साथ ही यह उन गानों में से है जिन्हें जिम के वक्त भी सुना जा सकता है। पंजाबी सिंगर नए-नए गाने रिलीज कर रहे हैं जिन्हें लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है। खान भैनी के इस गाने को भी लोग काफी पसंग कर रहे हैं। इसका अंदाजा गाने के लाइक्स और व्यूज को देखकर ही लगाया जा सकता है।

रिलीज के कुछ ही घंटों में वायरल हुआ BBBB

पंजाबी सिंगर Khan Bhaini का गाना BBBB को आज 07 नवंबर 2022 को ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही गाने ने करीब 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पर कर लिया है। वहीं 37K से ज्यादा लोग इस गाने को लाइक कर चुके हैं। बता दें कि Khan Bhaisi के इस नए गाने को यूट्यूब चैनल Speed Records पर रिलीज किया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गाने को सुन सकते हैं।

End Of Feed