एक बार फिर राजकुमार संतोषी पर अदालत से वारंट जारी, अब दिल्ली के बिज़नेसमैन के चेक बाउंस मामले पर अदालत की तरफ़ से एक्शन

इस फ़िल्म के सह निर्माता झूलन प्रसाद गुप्ता ने कोर्ट में राजकुमार संतोषी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। दरअसल राजकुमार संतोषी ने निर्माता को एक करोड़ राशि का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था उसके बाद दिल्ली की अदालत का दरवाजा झूलन प्रसाद गुप्ता ने खटखटाया है।

Delhi court issues warrant against Rajkumar Santosh

"घायल’, ‘दामिनी’, ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर राजकुमार संतोषी से जुडी सनसनीखेज़ खबर है। उनकी पिछली फिल्म गांधी गोडसे सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। उस फिल्म के सह निर्माता ने चेक बाउंस के मामले में दिल्ली की अदालत में एक केस दायर किया था। कई तारीखों पर हाजिर नहीं होने की वजह से राजकुमार संतोषी के विरुद्ध शनिवार 6 जुलाई 2024 को वारंट जारी हुआ है।

इस फ़िल्म के सह निर्माता झूलन प्रसाद गुप्ता ने कोर्ट में राजकुमार संतोषी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। दरअसल राजकुमार संतोषी ने निर्माता को एक करोड़ राशि का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था उसके बाद दिल्ली की अदालत का दरवाजा झूलन प्रसाद गुप्ता ने खटखटाया।

साकेत जिला न्यायालय नई दिल्ली ने 6 जुलाई, 2024 को फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी के खिलाफ निर्माता झूलन प्रसाद गुप्ता द्वारा 1 करोड़ रुपये के चेक के बाउंस के लिए धारा 138 के तहत दायर मामले में जमानती वारंट जारी किया है। राजकुमार संतोषी द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष में चेक जारी किया गया था, ताकि राजकुमार संतोषी की एलएलपी फर्म और शिकायतकर्ता के बीच फ़िल्म “गांधी गोडसे एक युद्ध” के निर्माण के लिए धन मुहैया कराने के संबंध में किए गए समझौते के अनुसार कानूनी रूप से लागू ऋण और दूसरों को देने वालों का भुगतान किया जा सके।

End Of Feed