Kashika Kapoor स्टारर फिल्म 'आयुष्मति गीता मैट्रिक पास' का पोस्टर रिलीज, पद्मश्री आनंद कुमार भी आए लॉन्च में नजर

Aayushmati Geeta metric pass Poster: आयुष्मति 'गीता मैट्रिक पास' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। प्रदीप खेरवार, कशिका कपूर और अनुज सैनी स्टारर फिल्म 'आयुष्मति गीता मैट्रिक पास' को लेकर बीते काफी वक्त से बातें हो रही हैं। यहां फिल्म के पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।

Aayushmati Geeta metric pass

Aayushmati Geeta metric pass

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Aayushmati Geeta metric pass Poster: आयुष्मति 'गीता मैट्रिक पास' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। प्रदीप खेरवार, कशिका कपूर और अनुज सैनी स्टारर फिल्म 'आयुष्मति गीता मैट्रिक पास' को लेकर बीते काफी वक्त से बातें हो रही हैं। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 के बाद आनंद कुमार बॉलीवुड में फिल्म आयुष्मती गीता के पोस्टर लांच में नजर आए हैं। यह फिल्म महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के बारे में है। लव स्टोरी के साथ यह फैमिली ड्रामा है, जिसमे कॉमेडी भी है। फिल्म सौ प्रतिशत पारिवारिक है। निर्देशक प्रदीप खरवार अपनी इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। महिलाओं का शिक्षित होना कितना महत्वपूर्ण और जरूरी है, इसी नजरिये को डायरेक्टर ने इस सिनेमा के माध्यम से कहने का प्रयास किया है।
बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में इस फ़िल्म से डेब्यू कर रही कशिका कपूर पोस्टर में बेहद आकर्षक लग रही हैं। उनके हाथ मे कलम है और वह कुछ लिख रही हैं, उनके पीछे ब्लैकबोर्ड है। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट एजुकेशन को लेकर जागरूकता फैलाना है इस वजह से पद्मश्री आनंद कुमार का नाम फ़िल्म के पोस्टर में भी छपा है और उनका विशेष आभार जताया गया है। अनुज सैनी की भी फ़िल्म में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।
कशिका कपूर इस फ़िल्म में गीता का टाइटल रोल निभा रही हैं, जिसकी कहानी प्रेरणादायक है। शिक्षा और कला को महत्व देने वाले परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी कशिका कपूर को हमेशा अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। अभिनय, नृत्य और रंगमंच में उनके शुरुआती प्रशिक्षण ने उन्हें फ़िल्म जगत की प्रतिस्पर्धी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए आवश्यक कौशल से लैस किया है। कशिका का किरदार भारत में कई युवतियों महिलाओं के संघर्ष और जीत को दर्शाता है। फ़िल्म "आयुष्मति गीता मैट्रिक पास" "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान से गहराई से जुड़ी है। इस विषय को कहानी में बहुत ही बारीकी से पिरोया गया है, जिससे यह फिल्म समाज के लिए एक उदाहरण भी है। ऐसे महत्वपूर्ण उद्देश्य को आगे बढ़ाने वाली फिल्म से शुरुआत करके, कशिका कपूर ने सार्थक सिनेमा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited