Buhe Bariyan का फर्स्ट लुक हुआ आउट, बिना हीरो के बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी मूवी

Buhe Bariyan First Look: पंजाबी फिल्म बूहे बारियां का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस दुनिया में जहां सभी को लगता है कि एक फिल्म को चलाने के लिए हीरो की जरूरत होती है, ऐसे में इस फिल्म के पोस्टर में सभी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। फिल्म का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Buhe Bariyan first poster out

Buhe Bariyan First Look: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के सुपरहिट होने के बाद अब पूरी दुनिया की नजरें पंजाबी फिल्म पर गढ़ गई हैं। जिसके साथ ही अब एक और मच अवेटेड पंजाबी फिल्म बूहे बारियां का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। दुनिया में जहां सभी को लगता है कि एक फिल्म को चलाने के लिए हीरो की जरूरत होती है, ऐसे में इस फिल्म के पोस्टर में सभी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। फिल्म का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बूहे बारियां मूवी के इस पोस्ट में एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) एक पुलिस अफसर की वर्दी में काफी इंम्प्रेसिंग लग रही हैं, जिसके साथ ही गुरप्रीत भंगू का लुक भी काफी दमदार लग रहा है। फिल्म के इस पोस्टर में सभी एक्ट्रेस को देख ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म कुछ हटके होने वाली है, आम पंजाबी फिल्मों से यूनीक। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Buhe Bariyan का दमदार पोस्टर हुआ OUT

ये फिल्म 15 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। नीरू बाजवा और गुरप्रीत भंगू के अलावा फिल्म बूहे बारिया में रूबीना बाजवा, निर्मल ऋषि, सीमा कौशल, रूपिंदर रूपी, धरमिंदर कौर, बलजिंदर कौर, मलकीत रौनी, जसविंदर बराड़ जैसी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद अब फैंस मूवी को बड़े पर्दे पर देखने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

End Of Feed