Jannat zubair new Punjabi song 2022: जन्नत जुबैर का पंजाबी पॉप सॉन्ग मचा रहा धूम, आप भी हो जाओगे गिद्दा करने पे मजबूर

टीवी एक्ट्रेस और फेमस टिक टॉक स्टार जन्नत जुबैर [jannat zubair] का नया गाना पंजाबी नचदे [Punjabi nachde] हाल ही में रिलीज हुआ है और अब ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

Jannat zubair new Punjabi song 2022: जन्नत जुबैर का पंजाबी पॉप सॉन्ग मचा रहा धूम, आप भी हो जाओगे गिद्दा करने पे मजबूर

Punjabi nachde ne by jannat zubair : टीवी एक्ट्रेस और फेमस टिक टॉक स्टार जन्नत जुबैर [jannat zubair] का नया गाना पंजाबी नचदे [Punjabi nachde] हाल ही में रिलीज हुआ है और अब ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। जन्नत का यह गाना एक पंजाबी पॉप सॉन्ग है जिसे सुनकर आप भी गिद्दा करने को मजबूर हो जाओगे। जन्नत की पहली पंजाबी फिल्म ‘छोले कुल्चे’ का यह गाना है। गाने को दिलराज ग्रेवाल ने गाया है। गाने में जन्नत ऑरेंज कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। पंजाबी फॉक पर जन्नत जमकर गिद्दा कर रही है।गाने को फेस्टिवल थीम पर फिल्माया गया है जिसमें सभी पंजाबी ड्रेस में एकदम ट्रेडिशनल नजर आ रहे हैं।जन्नत के साथ गाने में दिलराज भांगड़ा कर रहे हैं।

‘सोनिया रकाना नाल पंजाबी जचदे , हाइफाई राकना नाल पंजाबी जचते’ पर सभी गिद्दा कर रहे हैं। वहीं गाने को म्यूजिक जस किज ने दिया है और गाने को फीमेल वाइस रमन रोमाना ने दी है। टीवी एक्ट्रेस से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत आज सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है। टिक टॉक ,इंस्टाग्राम पर हमेशा छाई रहने वाली जन्नत अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर रही है। उनका यह रूप देखकर फैंस जन्नत की तारीफें कर रहें हैं। बता दें कि जन्नत की यह पंजाबी फिल्म छोले कुल्चे 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited