जानलेवा हमले के बाद अब खतरे से बाहर हैं पंजाबी सिंगर अल्फाज, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Punjabi singer Alfaaz: पंजाबी सिंगर अमनजोत सिंह उर्फ पवार उर्फ अल्फाज पर जानलेवा हमला हुआ है। अल्फाज को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां अब वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। अल्फाज के खास दोस्त यो यो हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट शेयर की है।

Singer Alfaaz

मुख्य बातें
  • सिंगर अमनजोत सिंह पवार उर्फ अल्फाज पर हमला हुआ है।
  • हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की अल्फाज की फोटो।
  • पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Singer Alfaaz Health Update: सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री अभी तक उबर नहीं पाई है। अब पंजाबी सिंगर अमनजोत सिंह पंवार उर्फ अल्फाज (Singer Alfaaz) घायल होने के बाद मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्फाज को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट किया गया है। सिंगर और अल्फाज के खास दोस्त हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट दी है। हनी सिंह ने अस्पताल से अल्फाज की फोटो शेयर की है।

हनी सिंह (Honey Singh Post) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अल्फाज की फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे भाई अल्फाज पर देर रात किसी ने हमला किया है, जिसने भी ये प्लान किया है, मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूं। मेरी बात लिखकर रख लें। हर कोई उनके लिए दुआ करें।' वहीं, अपने दूसरे पोस्ट में हनी सिंह ने लिखा, 'मोहाली पुलिस का विशेष तौर पर शुक्रिया, जिन्होंने अल्फाज पर टैंपो ट्रेवलर से हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया। अल्फाज भी अब खतरे से बाहर हैं।'

Honey Singh Post

End Of Feed