New Punjabi Songs 2023: निंजा का नया गाना Raja Rani हुआ रिलीज, रिलीज होते ही हुआ वायरल

New Punjabi Songs 2023: पंजाबी सिंगर निंजा (Ninja) को काफी पसंद किया जाता है। अब सोशल मीडिया पर उनका एक गाना रिलीज हो गया है, यूट्यूब पर उनका गाना राजा रानी (Raja Rani) रिलीज होते हीं वायरल हो गया है। आइए इस नए पंजाबी गानें पर एक नजर डालते हैं।

Raja Rani New Punjabi Songs 2023 Out

New Punjabi Songs 2023: पंजाबी सिंगर निंजा (Ninja) की लोकप्रियता सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे नॉर्थ इंडिया में हैं। निंजा को युवाओं के बीच खासतौर पर काफी पसंद किया जाता है। अब सोशल मीडिया पर उनका एक गाना रिलीज हो गया है, यूट्यूब पर उनका गाना राजा रानी (Raja Rani) रिलीज होते हीं वायरल हो गया है। इस गाने को निंजा ने ही गाया है, इससे पहले भी उनके कई गानें हिट साबित हुए हैं। उनकी आवाज युवाओं के कानों में मधुर संगीत की तरह गूंजती है। निंजा का ये गाना भी काफी प्यारा है, इसके लिरीक्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने का वीडियो भी दर्शकों का दिल जीत रहा है। पंजाबी गानों के बेहतरीन सिंगर्स में से एक निंजा ने एक बार फिर अपने आप को प्रूव कर दिया है। आइए इस गानें पर एक नजर डालते हैं।

निंजा का ये नया पंजाबी गाना सुनने के लिए यहां क्लिक करें-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed