Illuminaughty Song: रफ्तार के साथ मोनालिसा ने मचाया बवाल, अपलोड होते ही गाना हो गया वायरल

Illuminaughty Song Raftaar : रफ्तार का यह लेटेस्ट गाना पार्टी ट्रैक है जिसमें उनके साथ भोजपुरी हसीना मोनालिसा और माहिरा शर्मा डांस करती नजर आ रही है। यहां देखें रफ्तार का नया गाना " Illuminaughty"

Illuminaughty Song by Raftaar

Illuminaughty Song by Raftaar

Illuminaughty Song Raftaar : पंजाबी सिंगर रफ्तार को पंजाबी म्यूजिक की जान माना जाता है। उनके रैप का हर कोई दीवाना हुआ फिरता है। हाल ही में सिंगर का नया गाना 'इल्लुमिनाटी' आया है जिसे टाइम्स म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया है। रफ्तार का यह लेटेस्ट गाना पार्टी ट्रैक है जिसमें उनके साथ भोजपुरी हसीना मोनालिसा और माहिरा शर्मा डांस करती नजर आ रही है। यह हिप हॉप गाना रफ्तार के चाहने वालो को थिरकने पर मजबूर कर रहा है। गाने में रफ्तार के साथ साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे , माहिरा शर्मा और मोनालिसा नजर आ रही है। इल्लूमिनाटी गाने को रफ्तार ने ही लिखा है और इसे आवाज भी रफ्तार ने दी है। गाना अपलोड होते ही 40 हजार से ज़्यादा लोगों ने देख लिया आज ही आए इस गाने को फैंस लगातार लाइक और कॉमेंट कर रहे हैं। यहां देखें रफ्तार का नया गाना " Illuminaughty"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited