Ranna Ch Dhanna Release Date: दिलजीत दोसांझ को मिला सोनम बाजवा-शहनाज गिल का साथ, 2 अक्टूबर को मचाएंगे धमाल
Ranna Ch Dhanna Release Date: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म रन्ना-च-धन्ना (Ranna Ch Dhanna) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि रन्ना-च-धन्ना इस साल 2 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिलजीत के साथ शहनाज-सोनम दिखाई देंगी।
Ranna Ch Dhanna Release Date
Ranna Ch Dhanna Release Date: पंजाबी सिनेमा के जाने-माने कलाकार दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक अपनी फिल्में दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने कुछ देर पहले ही ऐलान किया है कि उनकी नई फिल्म रन्ना-च-धन्ना भी बनकर लगभग तैयार है, जिसे वो इस साल 2 अक्टूबर के मौके पर दर्शकों के सामने पेश करेंगे। फिल्म रन्ना-च-धन्ना का नया पोस्टर दर्शकों के सामने है, जिसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म रन्ना-च-धन्ना के नए पोस्टर पर दिलजीत दोसांझ कार्टून के रूप में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर से साफ है कि फिल्म की कहानी वेडिंग के आसपास घूमती दिखाई देगी।
Sonam Bajwa-Shehnaaz Gill आएंगी मुख्य भूमिकाओं में नजर
फिल्म रन्ना-च-धन्ना में सोनम बाजवा और शहनाज गिल जैसी हसीनाएं दिलजीत दोसांझ के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर के साथ मेकर्स ने यह ऐलान किया है कि दिलजीत रन्ना-च-धन्ना में इन दोनों हसीनाओं के साथ रोमांस लड़ाते दिखाई देंगे। सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं, जिनकी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती हैं। इन दोनों के साथ-साथ शहनाज गिल भी पंजाबी दर्शकों के बीच में अपनी जगह बना रही हैं। बिग बॉस से फेमस हुई शहनाज गिल भी काफी लोकप्रिय हैं, जिस कारण पंजाबी फिल्मकार उनकी लोकप्रियता भुनाने में लगे हुए हैं।
बिग बॉस से मिली शहनाज गिल को पहचान
अदाकारा शहनाज गिल पंजाबी गानों में काफी नजर आती थीं लेकिन भाईजान के शो बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा आया है। बिग बॉस के बाद शहनाज ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited