Rashmeet Kaur New Song: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा 'Behja', रश्मीत की सुरीली आवाज फैंस को बना रही दीवाना
Rashmeet Kaur New Song:रश्मीत कौर का नया गाना ‘बेहजा’ रिलीज हो गया है। ये गाना आज यानी 16 जनवरी को रिलीज हुआ है। बता दें ‘बेहजा’ टाइम्स म्यूजिक ( Times Music) पर रिलीज हुआ है। इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। ‘बेहजा’ आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा।
Rashmeet Kaur
Rashmeet Kaur New Song: सिंगर रश्मीत कौर (Rashmeet Kaur) का नया गाना ‘बेहजा’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ये गाना आज यानी 16 जनवरी को रिलीज हुआ है। बता दें ये गाना टाइम्स म्यूजिक ( Times Music) पर रिलीज हुआ है। बेहजा (Behja) एक मजेदार पॉप ट्रैक पंजाबी संस्कृति से प्रेरित है। ये गाना आपको नाचने पर मजबूर कर देगा।
बेहजा (Behja) को रश्मीत कौर ने ही निर्देशित किया है। रशमीत अपने बेहतरीन गाने जैसे 'इश्क नचावे’, 'बाजरे दा सिट्टा', 'हाय री दुनिया', 'उड़ जाना' जैसे हिट गानों के लिए जानी जाती हैं। रश्मीत कौर उर्फ गिन्नी अपनी सुरीली आवाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। बेहजा (Behja) पर बात करते हुए रश्मीत कौर ने कहा-"पॉप और पंजाबी संगीत दोनों ही लोगों को हिलने-डुलने, गाना गाने और नाचने के लिए मजबूर कर देता हैं। यही बेहजा है।" इस गाने को सौरभ लोखंडे ने प्रोड्यूस किया है। बेहजा पारंपरिक लोक तत्वों जैसे हारमोनियम को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन के साथ मिलाकर एक मॉडर्न डांस एंथम है। इस गाने की कोरियोग्राफी अलीशा सिंह ने किया है। बहजा तो बस शुरुआत है।"
ये दो गाने भी जल्द होंगे रिलीज
फैंस रश्मीत के दो और शानदार ट्रैक- क्रेजी इन लव और ना कहा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये गाने भी जल्द ही टाइम्स म्यूजिक पर ही रिलीज होंगे। इन आने वाले हिट गानों के साथ 2025 रश्मीत कौर के लिए बेस्ट होने वाला है। रश्मीत कौर एक उभरती हुई सिंगर हैं, जिन्होंने कई फेमस गाने गाए हैं। बता दें रश्मीत कौर ने फिल्म 'खो गए हम कहां' के गाने 'इश्क नचावे' भी गाया है। इस गाने को लोगों ने बहुत प्यार दिया था। बता दें फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव लीड रोल में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Pushpa 3: डबल नहीं ट्रिपल वाइल्ड फायर होगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3, बड़ा अपडेट आया सामने
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सेट से सामने आया Dheeraj Dhoopar का पहला लुक, अब टीआरपी में मचाएंगे आतंक
Exclusive: Bigg Boss 18 के बाद रजत दलाल की शक्ल नहीं देखना चाहतीं शिल्पा, बोलीं- मैं उस जैसों को पहचानती नहीं
55 साल की उम्र में इस हसीना संग 'सन ऑफ सरदार 2' में रोमांस करेंगे अजय देवगन, रिलीज डेट से उठा पर्दा
Saif Ali Khan Attacked: जीजा सैफ अली खान से अस्पताल मिलने पहुंचे रणबीर कपूर, Alia Bhatt भी साथ आईं नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited