Ratan Tata Death: दिलजीत दोसांझ ने बीच कॉन्सर्ट में रतन टाटा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजली, इस बात को किया सलाम

Ratan Tata Death: भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार रात 11 बजे रतन टाटा ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली है। इस बीच अब कई सितारे भी उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली दे रहे हैं। यहां दिलजीत दोसांझ के वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

Diljit Dosanjh on Ratan Tata Death

Diljit Dosanjh on Ratan Tata Death

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Diljit Dosanjh on Ratan Tata Death: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया है। जिस समय यह खबर सामने आई तब दिलजीत जर्मनी में परफॉर्म कर रहे थे। अब उनके कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें दिलजीत ने रतन टाटा के सम्मान में अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोका और उनके श्रद्धांजली दी है। दिलजीत ने रतन टाटा को लेकर कुछ प्यारे शब्द भी कहे हैं और उनकी विरासत के लिए याद भी किया है। दिलजीत ने इस बात को माना कि उन्हें कभी उनसे मिलने का अवसर नहीं मिला लेकिन रतन टाटा ने उनके जीवन पर एक बड़ी छाप छोड़ी है। यहां दिलजीत के कॉन्सर्ट से सामने आए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Opinion: रूह बाबा की मस्खरी पर भारी पड़ी सिंघम की डायलॉगबाजी, 2-2 मंजुलिकाएं भी इंडियन सुपरहीरोज के सामने मांग गईं पानी

रतन टाटा को लेकर क्या बोले दिलजीत दोसांझ?

अपने कॉन्सर्ट के बीच में ही रतन टाटा को श्रद्धांजली देते हुए दिलजीत ने कहा, 'आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं। उनका निधन हो गया है। ये मेरी तरफ से उनको छोटी सी श्रद्धांजलि है। आज मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है।
दिलजीत ने पंजाबी में कहा, 'मैंने उनके बारे में जितना भी सुना और पढ़ा है, उन्होंने कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है, अच्छा काम किया है, मददगार रहे हैं। यही जीवन है, ऐसा ही होना चाहिए। अगर कोई एक चीज है जो हम उनके जीवन से सीख सकते हैं, तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, पॉजिटिव सोचना चाहिए, मददगार बनना चाहिए और जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited