Exclusive: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की गंदी पॉलिटिक्स पर बोलीं सारा गुरपाल, कहा- 'मैं तंग आ चुकी हूं अब..'

Sara Gurpal on Punjabi Film Industry: सारा गुरपाल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा हैं, जो सलमान खान के शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब सारा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने खराब एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

Sara Gurpal exposes Punjabi Film Industry

Sara Gurpal exposes Punjabi Film Industry

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sara Gurpal on Punjabi Film Industry: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में की कंटेस्टेंट और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सारा गुरपाल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब सारा ने पंजाबी फिल्म उद्योग को एक्सपोज किया है। सारा ने बताया कि कई बार उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लोगों ने धोखा दिया है। टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सारा गुरपाल ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोली और एक डायरेक्टर के साथ बेकार एक्सपीरियंस का लोकर भी खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया पर अब सारा गुरपाल का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Border 2 की नई फौज में भर्ती हो गए हैं ऐसे-ऐसे 'महारथी', पाकिस्तान को कच्चा चबा जाएगी सनी पाजी की ये बटालियन

सारा गुरपाल ने किया बड़ा खुलासा

सारा गुरपाल ने हमें बताया, 'मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में वर्क कल्चर से काफी निराश और परेशान हो चुकी हूं। कुछ दिनों से मैं निराश महसूस कर रहा हूं। मुझे एक पंजाबी फिल्म ऑफर हुई थी। मैं इसे करने के लिए हां भी कर चुकी थी, लेकिन शूटिंग के दिन मुझे पता चला कि जो रोल मुझे ऑफर किया गया था वह बिल्कुल अलग था। यह इस फिल्म इंडस्ट्री में सालों से होता हुआ आ रहा है।

सारा गुरपाल ने आगे कहा कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में गुटबाजी होती है। उन्होंने कहा, 'मैं 10 साल से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। फिर भी मुझे अपनी ही इंडस्ट्री में वह सम्मान नहीं मिला, जो आमतौर पर मुंबई में मिलता है। वे लोगों को उनके फॉलोवर्स के हिसाब से चुनते हैं। उन्होंने बिग बॉस के बाद मेरे फेम का भी यूज किया। लेकिन कोई बात नहीं बन पाई।' सारा के इस बयान के बाद अब लोग भी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के इस रवैये पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited