Shehnaaz Gill ने बताया खुश रहने का मंत्र, प्यारी वीडियो शेयर कर बोलीं- 'अकेले रहना ही सबसे बड़ी जीत है..'

Shehnaaz Gill Instagram: शहनाज गिल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर दमदार फैन फॉलोइंग की वजह एक्ट्रेस की हर एक पोस्ट पर फैंस की नजरें टिकी होती हैं। इस बीच अब उनका लेटेस्ट पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

Shehnaaz Gill Video Goes Viral

Shehnaaz Gill Video Goes Viral

Shehnaaz Gill's Mantra for Happiness: बॉलीवुड में कुछ समय पहले ही अपना डेब्यू करने वालीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज को उनकी पर्सनैलिटी के चलते काफी पसंद किया जाता रहा है। इसी के साथ ही दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके रिश्ते की वजह से भी शहनाज को काफी लाइमलाइट मिली है। जिस तरह की शहनाज को सभी ने बिग बॉस के घर में देखा था, अब वह बिल्कुल भी वैसी नजर नहीं आती हैं। अब वह काफी शांत और अकेले रहने वालीं एक लड़की के तौर पर नजर आती हैं। यह भी पढ़े- Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: Rajkumar Rao बने बेस्ट एक्टर तो Kareena Kapoor Khan ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी पर मारी बाजी

हालांकि जिंदगी में काफी कुछ होने के बाद भी शहनाज ने खुद पर हार नहीं मानी है। बल्कि अपना बेस्ट करने की कोशिश करती हैं। अब शहनाज ने एक रील सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी खुशी का राज शेयर किया है। आइए यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

शहनाज ने अपनी एक रील शेयर की है, जिसमें वह एक सनशाइन की तरह नजर आ रही हैं। इस रील को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, 'जब आप खुद के साथ का आनंद लेना सीख जाते हैं, तो जीवन हल्का और रोशनी से भरा बन जाता है। यह सुकून से भरा खुशी का पल है।' सोशल मीडिया पर शहनाज के खुद रहने वाला ये मंत्र अब वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited