Surinder Shinda Death: मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का हुआ निधन, 64 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Surinder Shinda passes away: पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda death) ने 64 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुरिंदर शिंदा के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सिंगर के फैंस उनको श्रद्धांजली दे रहे हैं। सुरिंदर शिंदा का पंजाबी इंडस्ट्री में काफी नाम था।
Legendary Punjabi Singer Surinder Shinda Dies At 64
Surinder Shinda passes away: पंजाब के मशहूर सिंगर सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda Death) का निधन हो गया है। सिंगर ने 26 जुलाई 2023 को लुधियाना के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली है। सुरिंदर ने 64 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुरिंदर शिंदा के निधन की खबर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सिंगर के फैंस उनको श्रद्धांजली दे रहे हैं। सुरिंदर शिंदा का पंजाबी इंडस्ट्री में काफी नाम था। उनके कई गानें आज भी फैंस के कानों में गूंजते हैं। सुरिंदर शिंदा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी तबियत में हल्का फुल्का सुधार भी नहीं हो रहा था। जिसके बाद काफी समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनका निधन हो गया है। डॉक्टर्स के अनुसार आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
यह भी पढ़ें- Carry on Jatta 3 Box Office Collection: 100 करोड़ी बनने के बेहद करीब पहुंची मूवी, बनाया नया कीर्तिमान
बता दें कि सुरिंदर शिंदा के शरीर में फूड पाइप के ऑपरेशन के बाद से ही इन्फेक्शन बढ़ रहा था। जिस वजह से उनकी मौत हो गई। सुरिंदर ने 'ट्रक बिलिया', 'जट जियोना मोर', 'पुत्त जट्टन दे', 'बलबीरो भाभी' और 'काहर सिंह दी मौत' जैसे पॉप्यूलर गाने गाए हैं। कुछ दिनों पहले सिंगर की मौत की झूठी खबर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके बेटे ने बताया था कि वह अभी जिंदा हैं। हालांकि जिंदगी से कई दिनों तक लड़ने के बाद अब सुरिंदर ने हार मान ली है। जिसके बाद बेटे के सिर से भी पिता का साया उठ गया है। फैंस सुरिंदर शिंदा की आत्मा की शादी के लिए प्रेयर कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited