हैदराबाद कॉन्सर्ट में शराब-ड्रग्स से जुड़े गाने नहीं गा पाएंगे दिलजीत दोसांझ, तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस

पंजाबी स्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ 15 नवम्बर के दिन हैदराबाद में दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट का अगला शो करेंगे, जिसमें सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। दिलजीत की लोकप्रियता का ही असर है कि देश ही नहीं विदेश से भी लोग उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए आते हैं। हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक नोटिस भेजा है।

Diljit Dosanjh

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं, जिसके शोज देश और दुनिया के अलग-अलग शहरों में हो रहे हैं। दिलजीत दोसांझ कुछ दिनों पहले दिल्ली और जयपुर में कॉन्सर्ट करके गए हैं और अब वो जल्द ही हैदराबाद में फैंस का मनोरंजन करते दिखाई देंगे। हैदराबाद में कॉन्सर्ट करने से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें कॉन्सर्ट से जुड़ी कुछ शर्ते रखी गई हैं। सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार, दिलजीत दोसांझ हैदराबाद कॉन्सर्ट में ड्रग्स और शराब से जुड़े गाने नहीं गा पाएंगे। पंजाबी गानों में शराब और ड्रग्स को लेकर काफी सारे शब्द होते हैं, जिसके चलते हैदराबाद सरकार ने दिलजीत को ये नोटिस सर्व किया है।

बच्चों को लेकर भी जारी की गई हैं गाइडलाइन्स

दिलजीत दोसांझ को भेजे गए नोटिस में सरकार ने बच्चों को लेकर भी सीमाएं तय की हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, केवल एडल्ट लोग ही 140 डेसिबल प्रेशन लेवल के साउंड से एक्सपोज हो सकते हैं, जबकि बच्चों के लिए ये सीमान 120 डेसिबल है। दिलजीत को कॉन्सर्ट में हमने अक्सर देखा है कि वो बच्चों को स्टेज पर बुलाकर डांस करते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, दिलजीत के हैदराबाद कॉन्सर्ट में बच्चे स्टेज पर नहीं जा सकेंगे क्योंकि लाइव शो के दौरान स्टेज पर साउंड काफी तेज होता है। सरकार ने दिलजीत दोसांझ को वर्ल्ड हेल्श ऑर्गनाइजेशन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स का ध्यान रखने की सलाह दी है।

नोटिस में लिखा गया है, 'आपके कॉन्सर्स में 13 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हो सकते हैं। कॉन्सर्ट की गाइडलाइन्स में लिखा है कि शो के दौरान फ्लैशी लाइट्स और लाउड म्यूजिक होगा। ये दोनों ही चीजें बच्चों के लिए हानिकारक हैं।' पंजाबी सिंगर्स के गानों गन और शराब कल्चर को प्रमोट किया जाता है, जिसके चलते तेलंगाना सरकार ने ये फैसला लिया है।

End Of Feed