आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाना गाकर विक्की कौशल-करण औजला को किया कायल, एक्टर-सिंगर की जोड़ी ने परफॉर्मेंस को बताया 'तौबा-ही...'
भारत की जानी-मानी गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने दुंबई कॉन्सर्ट के दौरान तौबा-तौबा गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और करण औजला के सुपरहिट गाने तौबा-तौबा को भी गाया। आशा भोसले का तौबा-तौबा गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर करण औजला (Karan Aujla) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भी रिएक्शन आ गए हैं।
Vicky-Karan on Asha Bhosle's Tauba Tauba
भारत की मशहूर गायिका आशा भोसले का एक वीडियो इंटरनटे पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो करण औजला के सुपरहिट गाने तौबा-तौबा पर परफॉर्म करती दिख रही हैं। आशा भोसले लम्बे समय से गाना गा रही हैं और लोग उनके गाने गुनगुना रहे हैं लेकिन बीती रात उन्होंने करण औजला का गाना गाकर साबित कर दिया है कि दौर चाहें कोई भी हो, अगर वो एक बार ठान लें तो कोई भी धुन और कोई भी गाना उनकी पहुंच से दूर नहीं है। जहां एक तरफ लोगों ने आशा भोसले की परफॉर्मेंस की तारीफ की है, वहीं करण औजला ने भी गायिका की जमकर तारीफ की है।
करण औजला ने सोशल मीडिया पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है 'हमारे दौर की महान गायिका आशा भोसले जी ने अभी-अभी तौबा-तौबा गाने पर परफॉर्मेंस दी है। यह गाना एक ऐसे लड़के ने लिखा है, जो गांव में पलकर बड़ा हुआ और जिसे संगीत की समझ नहीं थी। यह गाना उसने बनाया, जिसे गाना बनाना ही नहीं आता था। तौबा-तौबा गाने को न केवल लोगों से बल्कि म्यूजिक आर्टिस्ट्स से भी बहुत सारा प्यार मिल रहा है लेकिन आशा जी द्वारा इसे गाया जाना एक आइकॉनिक मूमेंट था, जिसे मैं कभी भी नहीं भूल सकता हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। इससे मैं इंस्पायर हुआ हूं कि मैं और भी ऐसे गाने बनाऊं।'
करण औजला के साथ-साथ विक्की कौशल ने भी आशा जी के तौबा-तौबा सॉन्ग वीडियो पर रिएक्ट किया है और लिखा है, 'आशा जी ने तौबा-तौबा गाना गाया है। आशा जी आप लीजेंड है...।'
आशा जी का तौबा-तौबा गाना दुनियाभर के संगीत प्रेमियों को पसंद आ रहा है। करण और विक्की ने भी इसकी दिल खोलकर तारीफ की है। वैसे आपको आशाजी का तौबा-तौबा कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर 21 फरवरी को आएंगे हंसाने
Throwback Thursday: साजिद खान ने पूछा था रानी चटर्जी से उनकी 'ब्रेस्ट का साइज...', एक्ट्रेस ने खोली थी डायरेक्टर की पोल
Bigg Boss 18: कशिश की मम्मी ने एंट्री के साथ ही उधेड़ी अविनाश की बखिया, 'विक्टिम कार्ड' खेलने का लगाया आरोप
YRKKH Spoiler 2 January: जिंदगी और मौत की जंग लड़ेगा अभीर, विद्या की जिंदगी में तांडव मचाएगी अभिरा
Shweta Tiwari Prerna Role: एकता कपूर के प्रैंक ने बदली थी श्वेता तिवारी की किस्मत, जानिए कैसे मिला था कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited