आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाना गाकर विक्की कौशल-करण औजला को किया कायल, एक्टर-सिंगर की जोड़ी ने परफॉर्मेंस को बताया 'तौबा-ही...'

भारत की जानी-मानी गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने दुंबई कॉन्सर्ट के दौरान तौबा-तौबा गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और करण औजला के सुपरहिट गाने तौबा-तौबा को भी गाया। आशा भोसले का तौबा-तौबा गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर करण औजला (Karan Aujla) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भी रिएक्शन आ गए हैं।

Vicky-Karan on Asha Bhosle's Tauba Tauba

भारत की मशहूर गायिका आशा भोसले का एक वीडियो इंटरनटे पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो करण औजला के सुपरहिट गाने तौबा-तौबा पर परफॉर्म करती दिख रही हैं। आशा भोसले लम्बे समय से गाना गा रही हैं और लोग उनके गाने गुनगुना रहे हैं लेकिन बीती रात उन्होंने करण औजला का गाना गाकर साबित कर दिया है कि दौर चाहें कोई भी हो, अगर वो एक बार ठान लें तो कोई भी धुन और कोई भी गाना उनकी पहुंच से दूर नहीं है। जहां एक तरफ लोगों ने आशा भोसले की परफॉर्मेंस की तारीफ की है, वहीं करण औजला ने भी गायिका की जमकर तारीफ की है।

करण औजला ने सोशल मीडिया पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है 'हमारे दौर की महान गायिका आशा भोसले जी ने अभी-अभी तौबा-तौबा गाने पर परफॉर्मेंस दी है। यह गाना एक ऐसे लड़के ने लिखा है, जो गांव में पलकर बड़ा हुआ और जिसे संगीत की समझ नहीं थी। यह गाना उसने बनाया, जिसे गाना बनाना ही नहीं आता था। तौबा-तौबा गाने को न केवल लोगों से बल्कि म्यूजिक आर्टिस्ट्स से भी बहुत सारा प्यार मिल रहा है लेकिन आशा जी द्वारा इसे गाया जाना एक आइकॉनिक मूमेंट था, जिसे मैं कभी भी नहीं भूल सकता हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। इससे मैं इंस्पायर हुआ हूं कि मैं और भी ऐसे गाने बनाऊं।'

Karan on Asha Bhosle's Tauba Tauba

करण औजला के साथ-साथ विक्की कौशल ने भी आशा जी के तौबा-तौबा सॉन्ग वीडियो पर रिएक्ट किया है और लिखा है, 'आशा जी ने तौबा-तौबा गाना गाया है। आशा जी आप लीजेंड है...।'

End Of Feed