'लोगों की जिंदगी बदलना..' विमल हार्दत ने कैसे बदली लोगों के जीवन की दिशा, उज्जवल भविष्य बनाना है लक्ष्य

ग्लोबल चॉइस इमिग्रेशन (जीसीआई) कनाडा के संस्थापक और सीईओ विमल हार्दत भी इसी दिशा में चल पड़े हैं। उनके लिए लोगों के जीवन को बदलना एक बिजनेस नहीं है - यह एक मिशन है। कनाडा में छात्र से लेकर विश्वभर के प्रवासियों के लिए आशा का प्रतीक बनने की उनकी यात्रा एक ऐसा नेतृत्व है जो करुणा, लचीलापन और मानव संबंधों की शक्ति में अडिग विश्वास से प्रेरित है।

Entertainment News.

अपना जीवन बदलना तो सभी के बस में है, पर अपने साथ ही बाकी दोनों के जीवन को बदल पाना काफी मुश्किल बात है। ग्लोबल चॉइस इमिग्रेशन (जीसीआई) कनाडा के संस्थापक और सीईओ विमल हार्दत भी इसी दिशा में चल पड़े हैं। उनके लिए लोगों के जीवन को बदलना एक बिजनेस नहीं है - यह एक मिशन है। कनाडा में छात्र से लेकर विश्वभर के प्रवासियों के लिए आशा का प्रतीक बनने की उनकी यात्रा एक ऐसा नेतृत्व है जो करुणा, लचीलापन और मानव संबंधों की शक्ति में अडिग विश्वास से प्रेरित है।

विमल ने इसको लेकर बात करते हुए कहा, 'कनाडा ने मुझे वे अवसर दिए, जिनकी मुझे उम्मीद नहीं थी, लेकिन मैंने उन्हें अधिकतम बनाने का संकल्प लिया। अल्बर्टा विश्वविद्यालय से डिग्री पूरी करने से लेकर एक ऐसे व्यवसाय के निर्माण तक जो जीवन को छूता है, यह एक यात्रा रही है जो सीखने, चुनौतियों और अनुग्रह के क्षणों से भरी रही है।'

विमल के लिए सफलता लाभ या प्रतिष्ठा के बारे में नहीं है। यह लोगों के जीवन की दिशा बदलने के बारे में है। भर्ती और इमिग्रेशन उद्योग में उनकी प्रसिद्धि उनकी विश्वास और संबंधों में गहरी निष्ठा से जुड़ी हुई है। "यह केवल लोगों को नौकरी दिलाने या एक नए देश में जाने में मदद करने के बारे में नहीं है," वे कहते हैं। "यह उनके भविष्य को बदलने के बारे में है। मेरा हर निर्णय किसी के जीवन को प्रभावित करता है, और मैं इस जिम्मेदारी को दिल से लेता हूँ।"

End Of Feed