13 साल बाद रिलीज हुआ हनी सिंह के ‘अंग्रेजी बीट’ का ओरिजिनल वीडियो, गिप्पी ग्रेवाल - 'ये किसी सपने से कम...'
Angreji Beat Original video Song: यो यो हनी सिंह और गिप्पी ग्रेवाल के गाने ‘अंग्रेजी बीट’ ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। फिल्म के गाने का ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया गया है। टाइम्स म्यूजिक ने इसे स्पीड रिकॉर्ड्स के साथ मिलकर रिलीज किया है। गाने के ओरिजिनल वीडियो ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।

angreji beat Song
Angreji Beat Original video Song: फेमस सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अलग-अलग वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों यो यो हनी सिंह ने अपनी दमदार वापसी के लिए एक बाद एक कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच यो यो हनी सिंह और गिप्पी ग्रेवाल का 13 साल पुराना पॉपुलर सॉन्ग ‘अंग्रेजी बीट’ (Angreji Beat) को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस गाने को अब एक नए अंदाज के साथ रिलीज किया गया है। टाइम्स म्यूजिक ने स्पीड रिकॉर्ड्स के साथ मिलकर इस पॉपुलर सॉन्ग का ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है। गाने के वीडियो ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। ये गाने यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है।
2011 में शूट हुआ था वीडियो
यो यो हनी सिंह और गिप्पी ग्रेवाल का गाना ‘अंग्रेजी बीट’ साल 2011 में शूट किया गया था। लेकिन ‘अंग्रेजी बीट’ गाने के ओरिजिनल वीडियो कभी रिलीज नहीं किया गया था। लेकिन गाने के रिलीज होने के 13 साल बाद टाइम्स म्यूजिक ने स्पीड रिकॉर्ड्स के इस गाने के ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो को दुनिया के सामने ला दिया है। इसको लेकर पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ' ''अंग्रेजी बीट'' मुझे फेम दिलाने वाला गाना था, इतने साल बाद फिल्म का ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो रिलीज होते हुए देखना सच में किसी सपने से कम नहीं है। ये गाना आज भी मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। लोगों को इस गाने को आज भी खूब प्यार मिल रहा है, इसे देखकर अच्छा लग रहा है।'
मंदार ठाकुर ने कही ये बात
'‘अंग्रेजी बीट’' गाने के ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो को लेकर टाइम्स म्यूजिक/जंगली म्यूजिक के CEO मंदार ठाकुर ने कहा कि ' गाने काफी समय से पार्टी की जान बना हुआ है। इस गाने का ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो लोगों को जोड़े रखेगा। '‘अंग्रेजी बीट’' गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। गाना का ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

Tamannaah Bhatia संग ब्रेकअप के बाद Vijay Varma का चौंकाने वाला बयान, बोलीं 'आइसक्रीम की तरह एन्जॉय...'

YRKKH Spoiler 31 March: रोहित को सच बताने की जिद्द करेगी रुही, पोता-पोती के लिए कंबल बनाएंगी विद्या-शिवानी

रणवीर अल्लाहबादिया की वापसी पर तन्मय भट्ट ने उड़ाई खिल्ली!! कहा-'बी प्राक का पॉडकास्ट चाहिए तो...'

तेजस्वी प्रकाश की माँ ने 30 मिनट में ही करण कुन्द्रा को सौंप दी थी अपनी बेटी, एक्टर ने की अपनी गर्लफ्रेंड की इस अदा की तारीफ

रणवीर अल्लाहबादिया की वापसी पर आशीष चंचलानी ने उड़ाया मजाक, अपूर्वा मखीजा ने बड़े भाई को ऐसे किया सपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited