'वह थूकता है और फिर चाटता है....' हनी सिंह ने बादशाह पर किया भद्दा कमेन्ट,वायरल हो रहा बयान

Honey Singh Comment on Badshah: हनी सिंह ने इस बयान में बताया कि वह बादशाह को माफ करेंगे या नहीं, वहीं हनी सिंह ने बादशाह के ऊपर ऐसी टिप्पणी कर दी जो आग की तरह फैल रही है। इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बादशाह के बारे में क्या-क्या कहा आइए आपको बताते हैं।

Honey Singh Comment on Badshah

Honey Singh Comment on Badshah

Honey Singh Comment on Badshah: म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े रैपर बादशाह( Badshah) और हनी सिंह ( Honey Singh) की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक के बाद एक बयान दोनों की तरफ से आ रहे हैं। हाल ही में हनी सिंह ने बादशाह के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह बादशाह को माफ करेंगे या नहीं, वहीं हनी सिंह ने बादशाह के ऊपर ऐसी टिप्पणी कर दी जो आग की तरह फैल रही है। इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बादशाह के बारे में क्या-क्या कहा आइए आपको बताते हैं।

हनी सिंह ने दिया बादशाह पर विवादित बयान

इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में जब हनी सिंह( Honey Singh) से बादशाह के बारे में पूछा गया तब सिंगर ने जवाब दिया कि-लोग मेरे से बादशाह के बारे में पूछते हैं, हमारे झड़गे के बारे में सभी बात करते हैं। लेकिन, झगड़ा दो लोगों में होता है, वह आदमी मुझे 10 बार गाली दे चुका है। हनी सिंह ने इल्जाम लगाया कि बादशाह ने उनकी बीमारी का मजाक उड़ाया है। वह गानों के जरिए मुझे गाली देता है और मेरी बीमारी का मजाक भी बनाता है।

हनी सिंह ( Honey Singh) ने आगे कहा कि मैंने तो एक साल से ही उसके बारे में बात करनी शुरू की है, वो भी अपने फैंस के कहने पर। लोगों ने मुझे बार-बार बोला है इसपर बात करने के लिए। हनी सिंह ने कहा कि उसने माफी भी मांगी, लेकिन वो वह आदमी है जो थूकता है और चाटता है, वह अब फिर से बदलेगा, एक बार फिर पलटेगा। मैं ऐसे लोगों को कुछ भी नहीं मानता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited