Game Changer: Ram Charan-Kiara Advani की नई मूवी को मिला नाम, फैंस बोले 'नाम ही धांसू है, कमाई तो...'

Ram Charan next gets title Game Changer: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने एक ट्वीट करके लोगों को बताया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम गेम चेंजर (Game Changer) होगा। राम चरण ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके लोगों को अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल के बारे में जानकारी दी है।

Game Changer: Ram Charan-Kiara Advani की नई मूवी को मिला नाम, फैंस बोले 'नाम ही धांसू है, कमाई तो...'

Game Changer: Ram Charan-Kiara Advani की नई मूवी को मिला नाम, फैंस बोले 'नाम ही धांसू है, कमाई तो...'

Ram Charan next gets title Game Changer: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार राम चरण ने अपनी अपकमिंग फिल्म RC15 के आधिकारिक टाइटल का ऐलान कर दिया है। राम चरण ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी नई फिल्म का नाम गेम चेंजर होगा। राम चरण (Ram Charan) ने ट्विटर पर फिल्म का आधिकारिक पोस्टर रिलीज करके फैंस को इस बात की जानकारी दी है। राम चरण की गेम चेंजर (Game Changer) का डायरेक्शन शंकर (Shankar) ने किया है और इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी दिखाई देंगी।

फैंस को पसंद आया राम चरण-कियारा आडवाणी की नई फिल्म का नाम

साउथ सुपरस्टार राम चरण और अदाकारा कियारा आडवाणी की नई फिल्म का नाम लोगों को काफी पसंद आया है। लोग लगातार राम चरण के ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं और बोले रहे हैं कि यह फिल्म भारतीय सिनेममा में गेम चेंजर साबित होगी। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा है, 'राम चरण की ये मूवी भारतीय सिनेमा में गेम चेंजर साबित होगी। मेरी तरफ से आपको शुभकामनाएं राम चरण।'

RRR की वजह से देश की धड़कन बन गए हैं Ram Charam

बीते साल राजामौली की सुपरहिट फिल्म ट्रिपल आर में राम चरण दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने देशभर में पहचान दिला दी। हिन्दी दर्शकों के बीच भी राम चरण काफी फेमस हो गए हैं। लोग उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। राम चरण की नई फिल्म के टाइटल के ऐलान से हिन्दी दर्शक भी खुश हैं और लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि राम चरण की गेम चेंजर वो सिनेमाघरों में जरूर देखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited