Ram Gopal Varma ने Avtaar 2 की तारीफ में लिखी ऐसी बात कि बॉलीवुड मेकर्स को लगेगी मिर्ची
Ram Gopal Varma reviews Avtaar 2: भारतीय निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने डायरेक्टर जेम्स कैमरून की अवतार 2 (Avtaar 2) देखकर लम्बा-चौड़ा ट्वीट किया है। राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि अवतार 2 मूवी नहीं बल्कि एक्सपीरियंस है, जो एक जिंदगी में केवल एक ही बार मिलता है।
RGV reviews Avtaar 2
Ram Gopal Varma reviews Avtaar 2: हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसको लेकर कई महीनों से दर्शक उत्साहित थे। डायरेक्टर जेम्स कैमरून की अवतार 2 को लेकर दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्मकार भी उत्साहित थे क्योंकि ऐसी बहुत कम फिल्में हैं, जो क्रिएटिव लोगों को भी इंतजार करने को मजबूर कर देती हैं। भारतीय डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी इसी लिस्ट में शामिल थे, जो अवतार 2 को देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही अवतार 2 (Avtaar 2) सिनेमाघरों में रिलीज हुई राम गोपाल वर्मा सिनेमाघर पहुंच गए। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने फिल्म अवतार 2 देखने के लिए बाद लम्बा-चौड़ा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफ की है। राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि अवतार 2 फिल्म लगती ही नहीं है, यह एक एक्सपीरियंस है जो हर सिनेमाप्रेमी को लेना चाहिए।संबंधित खबरें
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैंने अवतार 2 देख ली है। अगर कोई इसे फिल्म बुलाता है तो वो गुनाह करेगा क्योंकि ये एक्सपीरियंस है जो एक जिंदगी में केवल एक ही बार मिलता है। फिल्म के विजुअल्स कमाल के हैं और एक्शन सीन्स दिमाग हिला देते हैं। कई दफा तो मुझे ऐसा लगा कि मैं फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर में नहीं बल्कि किसी थीम पार्क में बैठा हूं। ये फिल्म आपको अपनी दुनिया का हिस्सा बना लेती है, जिससे आप बाहर नहीं निकल पाते हैं।'संबंधित खबरें
भारतीय फिल्मकारों को लग सकती है मिर्चीसंबंधित खबरें
राम गोपाल वर्मा ने अवतार 2 की तारीफ में ऐसी-ऐसी बातें लिख दी हैं कि भारतीय फिल्मकारों को मिर्ची लग सकती है। जहां भारतीय फिल्मकार दर्शकों की पसंद तलाशने में नाकामयाब नजर आ रहे हैं, वहीं हॉलीवुड फिल्मकार जेम्स कैमरून के विजन के सामने पूरी दुनिया नतमस्तक है। जेम्स कैमरून ने बॉलीवुड कलाकारों के लिए भी अवतार 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें वरुण-अक्षय जैसे कलाकार पहुंचे थे। इन्होंने अवतार 2 की तारीफ भी की है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited