Adipurush पर आगबबूला हुए रामायण के 'लक्ष्मण', कहा- 'सिर पीट रहे होंगे हनुमान...मन किया पर्दा फाड़ दूं'

Sunil Lahri on Adipurush: रामानंद सागर की रामायाण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने कहा, आदिपुरुष देखकर मुझे लग रहा था कि मैं पर्दा फाड़ दूं। इस फिल्म को देखकर हनुमान जी भी सिर पीट रहे होंगे कि मुझसे किस तरह के डॉयलाग बुलवाए जा रहे हैं। इस फिल्म में बम्बईया फुटपाथी लैंग्वेज बुलवाई गई है।

Sunil Lahri on Adipurush

Sunil Lahri on Adipurush: ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) द्वारा लिखे गए फिल्म के डॉयलाग (Adipurush Dialogues Controversy) को लेकर लोगों को खास आपत्ति है। इस फिल्म को लेकर लोगों में इस कदम नाराजगी है कि सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं तो सोशल मीडिया पर भी मनोज मुंतशिर और ओम राउत को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

अब रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायाण (Ramayan) में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने इस फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि मुझे किसी भी एंगल से यह फिल्म पसंद नहीं आई है। फिल्म में कैरेक्टराइजेश से लेकर एग्जीक्यूशन, सीन्स और सिचुएशन्स का कोई सिर-पांव नहीं था।

मुझे नहीं पता यह फिल्म क्यों बनाई

सुनील लहरी ने कहा है कि मुझे यह नहीं समझ आया कि यह फिल्म क्यों बनाई गई, किसे दिखाने के लिए बनाई गई। जो मॉर्डनाइजेशन की बात करते हैं, वे बताएं टैटू बनाने से और विराट कोहली जैसी हेयर स्टाइल रखने से फिल्म मॉर्डन हो जाती है क्या? उन्होंने कहा पिक्चर देखने के बाद मुझे शर्म आ रही है कि मैं इसको लेकर क्या बोलूं। जो थियेटर में लोग बैठे हुए थे, उनके भी रिएक्शन बहुत खराब थे।

End Of Feed