Salman Khan Birthday Special: सलमान खान के गुस्से ने तबाह कर डाला इन सितारों का करियर

Salman Khan Birthday Special: किसी भी फील्ड में अच्छा करियर बनाना किसी के लिए आसान नहीं होता। खासकर जब बात हो बॉलीवुड की तो यहां तो और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इस इंडस्ट्री में दौलत और शोहरत दोनों है। लेकिन अगर यहीं पर किसी के बने बनाए करियर को कोई अपने मकसद के लिए खराब कर दे तो हमेशा के लिए चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसे में सलमान खान का नाम टॉप पर रहा है, सलमान पर कई एक्टर्स का करियर खराब करने के आरोप लगते रहे हैं। आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में, जो सलमान के गुस्से का बुरी तरह से शिकार हुए।

Bollywood News.

सलमान के गुस्से का ये सितारे हो चुके हैं शिकार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सलमान खान के गुस्से का शिकार हो चुके हैं कई स्टार्स
  • सलमान पर लगते रहे हैं कई सितारों के करियर तबाह करने के आरोप
  • ऐश्वर्या राय से लेकर अरिजीत सिंह तक के नाम हैं शामिल

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग भाईजान यानी कि सलमान खान कितने दबंग हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है। वो किसी पर अगर मेहरबान होते हैं तो उसका करियर बना देते हैं। हां वो अगर किसी से नाराज हो जाए तो किसी का बना बनाया करियर भी बर्बाद कर देते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनके करियर को बनाने में सलमान का बहुत बड़ा हाथ रहा है, तो वहीं ऐसे भी कई उदाहरण हैं, जिनके बने बनाए करियर को तबाह करने के आरोप भी इनपर लगे। आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिसने सलमान खान से दुश्मनी मोल लेकर अपना करियर खराब कर लिया।

सुशांत सिंह राजपूत - बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन कहा जाता है कि जब सुशांत फिल्मों में एक्टिव थे और उनका करियर पीक पर था, तब सलमान खान के साथ उनका कुछ अनबन हो गई थी। खबरों की मानें तो किसी फिल्मी पार्टी में सुशांत सिंह की किसी बात को लेकर सूरज पंचोली से कहासुनी हो गई थी। सलमान खान को जब इस बात की खबर मिली तो उन्होंने सुशांत को अपने प्रोडक्शन हाउस से बैन कर दिया था। इसके बाद फैंस ने सलमान खान पर फेवरिज़्म के आरोप लगाए थे।

ऐश्वर्या राय -

सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय के प्यार के किस्से तो जगजाहिर हैं। लेकिन सलमान के ओवर पजेसिवनेस के कारण इनके रिश्ते में खटास आने लगी। तंग आकर ऐश्वर्या सलमान से दूरी बनाने लगीं। यहां तक कि एक्टर का फोन तक पिक करना ऐश्वर्या ने छोड़ दिया, जिससे परेशान होकर सलमान खुद को ही चोट पहुंचाने लगे। एक बार जब ऐश्वर्या राय फिल्म 'चलते चलते' की शूटिंग कर रही थीं, तो उस सेट पर सलमान पहुंच गए और खुद को ही मारने लगे। कहा जाता है कि परेशान होकर डायरेक्टर ने बिना देरी के पैकअप कर दिया और फिर बाद में ऐश्वर्या को फिल्म से निकालकर रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया। जबकि ऐश्वर्या ने फिल्म की काफी शूटिंग कर ली थी। कहा जाता है कि ये एक फिल्म ही बात नहीं है, बल्कि सलमान ने ऐसा ऐश्वर्या की कई फिल्म की शूटिंग के साथ किया। इसका नतीजा ये हुआ कि इंडस्ट्री के कई फिल्ममेकर्स ऐश्वर्या से दूरी बनाने लग गए। इस तरह से सलमान ने ऐश्वर्या के अच्छे खासे करियर को खराब कर दिया।

विवेक ओबेरॉय -

सबसे पहले विवेक ओबेरॉय ने ही सलमान खान की दादागिरी के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया था। दरअसल, ये उन दिनों की बात है जब सलमान से ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था। ब्रेकअप के बाद विवेक के साथ ऐश्वर्या किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। सलमान से ब्रेकअप होने की वजह से ऐश्वर्या काफी दुखी रहती थीं। ऐसे में विवेक ओबेरॉय ने उन्हें सहारा दिया, जिसकी वजह से दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। लेकिन सलमान को विवेक का ऐश्वर्या के करीब आना बिल्कुल भी रास नहीं आया।

ऐसे में एक रात को सलमान ने नशे की हालत में विवेक को लगातार 42 बार फोन किया और उन्हें गालियां देते रहे। ऐसे में गुस्से में आकर विवेक ने अपने होटल के कमरे में ही मीडिया को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और खुलासा किया कि सलमान खान की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। सलमान को विवेक की ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई, जिसके बाद विवेक का करियर लगभग पूरी तरह से चौपट हो गया। हालांकि बाद में विवेक ने कई बार सलमान से माफी भी मांगी लेकिन भाईजान पर उसका कोई असर नहीं हुआ और वो अपनी दुश्मनी निभाते रहे।

Tu Jhoothi Main Makkar: होली 2023 के मौके पर दर्शकों को गुदगुदाएंगे Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor, देखें वीडियो

अरिजीत सिंह -

जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह भी सलमान खान के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। साल 2014 की बात है जब एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सलमान खान ने अरिजीत को अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया। तब स्टेज पर पहुंचकर अरिजीत ने सलमान से कहा था कि, "आप लोगों ने तो सुला ही दिया।" इस पर सलमान अरिजीत का फेमस गाना 'तुम ही हो' गुनगुनाने लगे और बोले कि, "इस तरह के गाने बजेंगे तो नींद तो आना ही है।" कहा जाता है कि इसी के बाद सलमान ने 'प्रेम रतन धन पायो' और 'किक' के निर्माता पर जोर डाला कि फिल्म से अरिजीत के गाने को हटा दिया जाए। इसके बाद फिर से फिल्म 'सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान भी सलमान ने मेकर्स से कहा कि फिल्म से अरिजीत के गाने को हटा दिया जाए। ऐसे में परेशान होकर अरिजीत ने सलमान खान से फेसबुक पोस्ट के जरिये माफी मांगी और कहा कि, ‘प्लीज फिल्म सुल्तान से उस गाने को मत हटाइए। क्योंकि मैं चाहता हूं कि मैं आपके लिए गाऊं।’ हालांकि अरिजीत की बातों का सलमान पर कोई असर नहीं हुआ।

सोनू निगम -

एक बार एक वीडियो मैसेज के जरिये सोनू निगम ने किसी का नाम लिए बिना सलमान खान पर उंगली उठाई थी। सिंगर ने कहा था कि उन्होंने भी दादागिरी झेली है और इंडस्ट्री के नए सिंगर भी उसे झेल रहे हैं। यहां तक कि सोनू निगम ने उस वीडियो में अरिजीत सिंह का भी उदाहरण दिया था कि सलमान ने किस तरह से उन्हें परेशान किया है। हालांकि उन्होंने खुलकर कभी सलमान का नाम नहीं लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited