Satish Kaushik : सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट, मुस्कुराते हुए शेयर की थी तस्वीर, होली की दी शुभकामनाएं
Satish Kaushik death news : अपने इस आखिरी ट्वीट में कौशिक ने लिखा कि उन्होंने जुहू के जानकी कुटीर में जावेद अख्तर, बाबा आजमी एवं अन्य दोस्तों के साथ होली खेली। यहां उनकी मुलाकात नए शादीशुदा जोड़े अली अफजल और ऋचा चड्ढा से हुई। सभी को होली की शुभकामनाएं।
सतीश कौशिक का निधन।
सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीटअपने इस आखिरी ट्वीट में कौशिक ने लिखा कि उन्होंने जुहू के जानकी कुटीर में जावेद अख्तर, महिमा चौधरी, बाबा आजमी एवं अन्य दोस्तों के साथ होली खेली। यहां उनकी मुलाकात नए शादीशुदा जोड़े अली अफजल और ऋचा चड्ढा से हुई। सभी को होली की शुभकामनाएं।
गुरुवार तड़के अभिनेता अनुपम खेर ने कौशिक के निधन का समाचार ट्विटर पर शेयर किया। अनुपम ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि 45 की दोस्ती पर ऐसे पूर्णविराम लग जाएगा। अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा कि 'जानता हूं कि मृत्यू ही इस दुनिया का अंतिम सच है लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। ओम शांति।'
दिल्ली में थे कौशिक, रास्ते में पड़ा दिल का दौरा
खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। खेर ने कहा, ‘बेचैनी महसूस होने के बाद उन्होंने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।’ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र कौशिक को ‘जाने भी दो यारों’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली। हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की। वह एक निर्देशक भी थे, उन्होंने ‘तेरे नाम’, ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
फेमस आर्टिस्ट ऋषभ शर्मा संग जुड़े सान्या मल्होत्रा के दिल के तार!! एक साथ देखकर लोगों ने कहा- जोड़ी तो जचेगी.......
War 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच होगा जबरदस्त डांसिंग फेस-ऑफ, दर्शकों की होगी चांदी
Coolie VS War 2: रजनीकांत से पंगा लेने की बड़ी गलती कर रहे हैं ऋतिक रोशन, दोनों में किस फिल्म में घास डालेंगे दर्शक
बोल्ड इमेज के चलते तृप्ति डिमरी के हाथ से निकली Aashiqui 3? मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हसीना
Anupama: प्रेम की दादी बन राही का जीना दुश्वार करेगी ये हसीना, अनुपमा के सिर पर भी करेगी तांडव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited