Shaakuntalam Trailer: बाहुबली को भूल जाएंगे दर्शक, Samantha Ruth Prabhu सुनाएंगी महाभारत से पहले की कहानी

Shaakuntalam Trailer: साउथ अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु की नई फिल्म शाकुंतलम का ट्रेलर दर्शकों के सामने है। इस फिल्म के माध्यम से सामंथा रुथ प्रभु दर्शकों को महाभारत से पहले की कहानी सुनाएंगी। दर्शकों को इसमें शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेमकहानी देखने को मिलेगी। फिल्म को मेकर्स ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है।

Shaakuntalam Trailer: बाहुबली को भूल जाएंगे दर्शक, Samantha Ruth Prabhu सुनाएंगी महाभारत से पहले की कहानी

Shaakuntalam Trailer: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु की नई फिल्म शाकुंतलम का ट्रेलर दर्शकों के सामने है, जिसमें जबरदस्त ग्राफिक्स देखने को मिल रहे हैं। इस ट्रेलर से पता चलता है कि सामंथा रुथ प्रभु दर्शकों के सामने महाभारत से पहले की कहानी लेकर आ रही हैं। हम सभी ने महाभारत काल का भारत देखा है लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि उससे पहले हमारा इतिहास किया था? साउथ अदाकारा सामंंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम इसी बात की जानकारी देगी और देश के इतिहास से लोगों को रूबरू कराएगी।

सामंथा रुथ प्रभु निभाती दिखेंगी शकुंतला का किरदार

End Of Feed