Mika Singh को HC से राहतः Rakhi Sawant का KISS लेने से जुड़ा मामला खारिज, जानिए क्या हुआ थी पूरी कॉन्ट्रोवर्सी?
Rakhi Sawant Mika Singh Kiss Controversy: दरअसल, यह एफआईआर 11 जून, 2006 को दर्ज की गई थी, क्योंकि उससे पहले सिंह ने एक रेस्तरां में अपनी बर्थडे पार्टी में कथित रूप से सावंत का किस ले लिया था।
सिंगर मीका सिंह और एक्ट्रेस राखी सावंत। (फाइल)
Rakhi Sawant Mika Singh Kiss Controversy: बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) का कथित रूप से जबरन किस (Kiss) लेने के मामले में सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के खिलाफ साल 2006 में दर्ज किया गया केस गुरुवार (15 जून, 2023) को खारिज कर दिया।
जस्टिस ए. एस. गडकरी और जस्टिस एस जी डिगे की खंडपीठ ने सावंत के एक हलफनामे का संज्ञान लेते हुए इस मामले में एफआईआर और आरोपपत्र को खारिज कर दिया। सावंत ने इस हलफनामे में कहा था कि उन्होंने और सिंह ने सद्भावपूर्ण तरीके से इस मसले का हल कर लिया है।
कोर्ट ने सावंत के हलफनामे पर गौर किया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने और सिंह ने ‘‘सद्भावपूर्ण तरीके से अपने सारे मतभेद सुलझा लिए हैं और उन्हें अहसास हो गया है कि समूचा विवाद उनकी गलतफहमी के कारण पैदा हुआ।’’
दरअसल, यह एफआईआर 11 जून, 2006 को दर्ज की गई थी, क्योंकि उससे पहले सिंह ने एक रेस्तरां में अपनी बर्थडे पार्टी में कथित रूप से सावंत का किस ले लिया था।
घटना के बाद सिंह पर भादंसं की धारा 354 (छेड़छाड़) एवं 323 (हमला) लगायी गयी थीं। सिंह ने इस साल अप्रैल में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर उससे प्राथमिकी और आरोपपत्र खारिज करने का अनुरोध किया था। कोर्ट ने तब एफआईआर और आरोप-पत्र खारिज कर दिया था। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited