Mika Singh को HC से राहतः Rakhi Sawant का KISS लेने से जुड़ा मामला खारिज, जानिए क्या हुआ थी पूरी कॉन्ट्रोवर्सी?

Rakhi Sawant Mika Singh Kiss Controversy: ​​​दरअसल, यह एफआईआर 11 जून, 2006 को दर्ज की गई थी, क्योंकि उससे पहले सिंह ने एक रेस्तरां में अपनी बर्थडे पार्टी में कथित रूप से सावंत का किस ले लिया था।

सिंगर मीका सिंह और एक्ट्रेस राखी सावंत। (फाइल)

Rakhi Sawant Mika Singh Kiss Controversy: बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) का कथित रूप से जबरन किस (Kiss) लेने के मामले में सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के खिलाफ साल 2006 में दर्ज किया गया केस गुरुवार (15 जून, 2023) को खारिज कर दिया।

जस्टिस ए. एस. गडकरी और जस्टिस एस जी डिगे की खंडपीठ ने सावंत के एक हलफनामे का संज्ञान लेते हुए इस मामले में एफआईआर और आरोपपत्र को खारिज कर दिया। सावंत ने इस हलफनामे में कहा था कि उन्होंने और सिंह ने सद्भावपूर्ण तरीके से इस मसले का हल कर लिया है।

End Of Feed