Suriya 42: रिलीज से पहले ही बिके Disha Patani-Suriya की मूवी के हिन्दी राइट्स!! हुई इतने करोड़ की कमाई

Suriya 42 Hindi Rights sold in 100cr: ताजा रिपोर्ट के अनुसार साउथ कलाकार सूर्या (Suriya) की अपकमिंग फिल्म सूर्या 42 (Suriya 42) के हिन्दी राइट्स 100 करोड़ रुपये में बिक गए हैं। फिल्म सूर्या 42 में सूर्या के साथ दिशा पाटनी (Disha Patani) मुख्य किरदार प्ले करती दिखाई देंगी। सूर्या की फिल्में हिन्दी दर्शकों में काफी पसंद की जाती हैं, जिस कारण जयंती लाल गढ़ा ने इतनी मोटी रकम चुकाई है।

Suriya 42: रिलीज से पहले ही बिके Disha Patani-Surya की मूवी के हिन्दी राइट्स!! हुई इतने करोड़ की कमाई

Suriya 42 Hindi Rights sold in 100cr: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों की डिमांड हिन्दी मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही है। बाहुबली सीरीज से साउथ फिल्मों ने हिन्दी दर्शकों के बीच जगह बनाने का सिलसिला शुरू किया, जो लगातार जारी है। केजीएफ सीरीज, पुष्पा और कांतारा जैसी फिल्मों ने हिन्दी दर्शकों के बीच ऐसी खलबली मचाई है कि यहां के निर्माता बॉलीवुड फिल्मकारों से ज्यादा साउथ एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर भरोसा जताने लगे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कलाकार सूर्या (Suriya) की आने वाली फिल्म है, जिसकी शूटिंग भी अभी पूरी नहीं हुई है, उससे पहले ही इसने हिन्दी मार्केट से 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

संबंधित खबरें

पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म सूर्या 42 (Suriya 42) के हिन्दी राइट्स जयंती लाल गढ़ा ने 100 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह सूर्या की अब तक ऐसी पहली फिल्म है, जिसके हिन्दी राइट्स इतने महंगे में बिके हैं। जयंती लाल गढ़ा ने 100 करोड़ रुपये फिल्म सूर्या 42 के थिएट्रिकल, ओटीटी और सैटेलाइट तीनों राइट्स के बदले में दिए हैं।

संबंधित खबरें

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को बताया है, 'जयंती लाल गढ़ा ने फिल्म के हिन्दी राइट्स 100 करोड़ में खरीद लिए हैं। इसी के साथ यह न केवल सूर्या की बल्कि तमिल सिनेमा की भी सबसे महंगी मूवी बन गई है। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है, जिसे बनाने के लिए मेकर्स लगातार मेहनत कर रहे हैं। फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों के मुताबिक बनाया जा रहा है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed