होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

69 Shobha Filmfare Awards South 2024: आनंद देवरकोंडा की फिल्म 'Baby' का हिंदी रोमेक बनाएंगे साई राजेश, किया खुलासा-Exclusive

69 Shobha Filmfare Awards South 2024: 69वें सोभा फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ 2024 इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। इस अवॉर्ड फंक्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां नजर आई हैं। इस बीच अब डायरेक्टर साई राजेश ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बेबी' के हिंदी रीमेक को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

Sai Rajesh on Baby's Hindi Remake- ExclusiveSai Rajesh on Baby's Hindi Remake- ExclusiveSai Rajesh on Baby's Hindi Remake- Exclusive

Sai Rajesh on Baby's Hindi Remake- Exclusive

69 Shobha Filmfare Awards South 2024: 69वें सोभा फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ 2024 को लेकर इंतजार खत्म हो गया है और मशहूर हस्तियों ने 69वें सोभा फिल्मफेयर अवार्ड्स की शोभा बढ़ानी शुरू कर दी है। हमारे सहयोगी जूम ने बेबी फिल्म के निर्देशक साई राजेश से बात की है। डायरेक्टर ने आनंद देवरकोंडा की फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने पर कई खुलासे किए हैं। इस फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आठ नॉमिनेशन मिले हैं। इस वजह से फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। अभी तक नॉर्थ इंडिया में काफी कम लोग ही मूवी के बारे में जानकारी रखते हैं। इस वजह से इसका हिंदी रीमेक कमाल कर सकता है। यहां इसको लेकर सामने आए साई राजेश के बायन पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- 69th Sobha Filmfare Awards South 2024: श्रीनाथ को किया गया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स से सम्मनित, देखें पूरी लिस्ट

बेबी का हिंदी रीमेक बनाने पर बोली साई राजेश

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जूम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बेबी के निर्देशक साई राजेश ने फिल्म के 8 नॉमिनेशन पर बात करते हुए कहा, 'हां, मैं बहुत उत्साहित हूं कि हमें बेबी के लिए आठ नॉमिनेशन मिले हैं।' उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह आनंद देवरकोंडा फिल्म के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा, 'अभी, हम इसे हिंदी में बना रहे हैं, और प्रीतम सर म्यूजिक तैयार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म होने वाली है।'

End Of Feed