70th National Films Awards: Ponniyin Selvan- I, KGF-2 ने मारी बाजी, जानिए किसे मिला कौन सा अवार्ड

70th National Film Awards: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा आज की गई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में विजेताओं का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि साउथ में कौन-कौन बाजी मारा है।

70th National Films Awards

70th National Films Awards

70th National Film Awards: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा आज की गई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में विजेताओं का ऐलान किया है। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्मों को दिए गए हैं।

पिछले साल कुछ बेहतरीन फिल्में देखने को मिली हैं, जिनमें यश की केजीएफ चैप्टर 2 और पोन्नियिन सेलवन-I को बेस्ट फ़िल्म का खिताब मिला, जबकि ऋषभ शेट्टी की कंतारा को पूरी मनोरंजन फिल्म का खिताब मिला। इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्म और कौन-कौन से एक्टर शामिल है।

कैटेगरी

  • बेस्ट तमिल फिल्म: पोन्नियिन सेल्वन 1
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म: केजीफ चैप्टर 2
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म: कार्तिकेय 2
  • बेस्ट मलयालम फिल्म: सऊदी वेल्लाक्का CC.225/2009

बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

  • बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी, कंतारा
  • बेस्ट एक्ट्रेस- तिरुचित्राबलम में नित्या मेनन और कच्छ एक्सप्रेस में मानसी पारेख
  • बेस्ट बाल कलाकार: श्रीपथ, मलिकप्पुरम (मलयालम)

बेस्ट फीचर फिल्म बनी आट्टम

  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर महिला: बॉम्बे जयश्री, सऊदी वेल्लक्का CC.225/2009
  • बेस्ट डेब्यू निर्देशक: बस्ती दिनेश शेनॉय, मध्यान्तर (मलयालम)
  • बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम (नाटक)
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफर: पोन्नियिन सेलवन-I के लिए रवि वर्मन
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले : महेश भुवनेंद्र, अट्टम (नाटक)
  • बेस्ट साउंड डिज़ाइन: पोन्नियिन सेलवन-I के लिए आनंद कृष्णमूर्ति
  • बेस्ट संगीत निर्देशक: एआर रहमान, पोन्नियिन सेल्वन-I
  • बेस्ट कोरियोग्राफी: जानी मास्टर और सतीश कृष्णन (थिरुचित्रम्बलम)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited