Aadujeevitham – The Goat Life Box Office Collection Day 2: फैंस के दिल में बस रही है Prithiviraj की फिल्म, जानें दूसरे दिन बटोरे कितने करोड़

Aadujeevitham – The Goat Life Box Office Collection Day 2: पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा और फैंस की सराहना भी मिली। पहले दिन जहां फिल्म ने 7 करोड़ कमाए वहीं दूसरे दिन भी फिल्म दर्शकों को सीट से बांधने में कामयाब हुई । आइए आपको बताते हैं दो दिन में कितना हुआ 'दि गोट लाइफ' का कुल कलेक्शन

Aadujeevitham – The Goat Life Box Office Collection Day 2

Aadujeevitham – The Goat Life Box Office Collection Day 2

Aadujeevitham–The Goat Life Box Office Collection Day 2: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'अदुजीविथम- दि गोट लाइफ' फैंस को पसंद आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो गए है, पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा और फैंस की सराहना भी मिली। पहले दिन जहां फिल्म ने 7 करोड़ कमाए वहीं दूसरे दिन भी फिल्म दर्शकों को सीट से बांधने में कामयाब हुई । आइए आपको बताते हैं दो दिन में कितना हुआ 'दि गोट लाइफ' का कुल कलेक्शन

पृथ्वीराज सुकुमारन( Prithviraj Sukumaran) और ब्लेसी ( Blessy) के प्रेम का परिश्रम, आदुजीविथम: द गोट लाइफ, फिल्म देखने वालों की काफी पसंदीदा बन रही है। सैकनिल्क के अनुसार, सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ने अपने दूसरे दिन 6.5 करोड़ रुपये कमाए, जिससे देशभर में इसका नेट बॉक्स ऑफिस टोटल 14.1 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म के निर्माताओं ने इसका वैश्विक शुरुआती दिन का कलेक्शन 16.7 करोड़ रुपये होने का दावा किया है।

पृथ्वीराज की फिल्म के मलयालम संस्करण के लिए शुक्रवार को कुल मिलाकर 75.09 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत दर्शकों ने दोपहर में फिल्म का शो देखा। चूंकि शुक्रवार को देश के ज्यादातर हिस्सों में छुट्टी थी तो इसका फायदा फिल्म को मिलता दिख रहा है। मलयालम के साथ, आदुजीविथम अन्य भाषाओं - तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज हुई। फिल्म को तमिल में कुल 22.13 प्रतिशत, तेलुगु में 14.43 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म निर्देशक ब्लेसी निर्मित आदुजीविथम सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं उनके साथ अमला पॉल लीड किरदार में हैं। फिल्म 28 मार्च, वीरवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'दि गोट लाइफ' को फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिली, निर्देशक कमल हासन, मणिरत्नम से लेकर साउथ अभिनेता प्रभास ने फिल्म की जमकर प्रशंसा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited