Allu Arjun की Pushpa 2 में कुछ ऐसा होगा फहाद फाज़िल का रोल, एक्टर ने कहा- 'पक्का एंटरटेनिंग होने वाला..'

Fahadh Faasil talks about her Role in Allu Arjun's Pushpa 2: पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाइप है, इस फिल्म में एक्टर फहाद फासिल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। अब उन्होंने अपने रोल को लेकर भी खुलासा किया है।

Fahadh Faasil Role in Pushpa 2

Fahadh Faasil talks about her Role in Allu Arjun's Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का देशभर में काफी इंतजार हो रहा है। इस समय देश के सबसे एक्टर्स में अल्लू अर्जुन को लेकर काफी हाइप बनी हुई है। पुष्पा में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले फहाद फासिल अपनी अपकमिंग फिल्म आवेशम की रिलीज़ के लिए तैयारी कर रहे हैं। रोमनचैम फेम जीतू माधवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अप्रैल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर इस समय फहाद फासिल प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस बीच अब उन्होंने पुष्पा 2 में अपने रोल को लेकर कई खुलासे किए हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

फिल्म की रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं, एक्टर क्रू के साथ फिल्म के आखिरी मिनट के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं, जिसमें गाने रिलीज, प्रेस मीट और बहुत कुछ शामिल है। ऐसी ही एक प्रेस वार्ता के दौरान, फहद फ़ासिल ने अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म पुष्पा 2: द रूल में भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपने रोल के बारे में बात की है। इस फिल्म में एक्टर फहाद फासिल (Fahadh Faasil) भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed