मशहूर एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर देर रात बाइकसवार ने किया हमला, लाइव ऑन कर रो-रोकर मांग रही थी मदद

मशहूर बंगाली और साउथ एक्ट्रेस पायल मुखर्जी के साथ हाल ही में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें देर रात एक बाइकसवार ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार देर रात एक्ट्रेस कार से घर जा रही थी। तभी रास्ते पर उन पर बाइकसवार ने हमला कर दिया।

payel mukherjee

मशहूर बंगाली और साउथ एक्ट्रेस पायल मुखर्जी के साथ हाल ही में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें देर रात एक बाइकसवार ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार देर रात एक्ट्रेस कार से घर जा रही थी। तभी रास्ते पर उन पर बाइकसवार ने हमला कर दिया। हमला होने पर एक्ट्रेस ने तुरंत सोशल मीडिया पर लाइव जाकर घटना की जानकारी दी और मदद रो-रोकर मदद की गुहार लगाई।

साउथ एक्ट्रेस पायल अपनी कार से कोलकाता के लेक एवेन्यू के पास से जा रही थी। तभी उनके सामने आकर एक बाइकसवार उनकी कार रोकने की कोशिश करने लगा। एक्ट्रेस काफी डर गईं और अपनी कार नहीं रोकी। तभी गुस्से में बाइकसवार ने मुक्का मारकर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और कार रुकवा ली। साथ ही वह एक्ट्रेस को गाली देने लगा।

क्राइम सीन से पहला लाइव वीडियो

End Of Feed