Aditi Rao Hydari And Siddharth Wedding: शादी के अटूट बंधन में बंधे अदिति और सिद्धार्थ, 400 साल पुराने मंदिर में लिए सात फेरे

Aditi-Siddharth wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 400 साल पुराने मंदिर में एक निजी समारोह में शादी की। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं।

Aditi Rao Hydari And Siddharth Wedding

Aditi-Siddharth wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कपल ने 400 साल पुराने मंदिर में एक निजी समारोह में शादी की। अब कपल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने एक खूबसूरत तरीके से सिंपल सी शादी की है। इस शादी में केवल करीबी ही शामिल थे। कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- "तुम मेरे सूरज, मेरे चांद और मेरे सभी सितारे हो।

अदिति ने गोल्डन जरी वर्क वाला लहंगा पहना हुआ है। वही लहंगा का मैचिंग गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। दुल्हे सिद्धार्थ ने धोती और लुंगी पहना है। जिसमें दोनों अच्छे लग रहे हैं। कपल की तस्वीरों पर आम के साथ-साथ खास भी कमेंट कर रहे हैं। तस्वीरें देखकर पता चल रहा है कि कपल ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के अनुसार सुबह शादी की है। साथ ही सब रस्म को फॉलो किया है। कपल ने सूरज की रोशनी वाला बैकग्राउंड रखा है, जिस कारण तस्वीरें बहुत सुंदर लग रही है। कैमरे के सामने अदिति और सिद्धार्थ अच्छे-अच्छे पोज दे रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं।

400 साल पुराने मंदिर में लिए सात फेरे

अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च 2023 में सगाई की थी। कपल ने सोशल मीडिया पर रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी और फैंस को अपनी सगाई की न्यूज दी थी। कपल ने कोई आलीशान 5 स्टार होटल में नहीं बल्कि एक 400 साल पुराने मंदिर में सात फेरे लिए हैं। अदिति और सिद्धार्थ कई सालों से एक दूसरों को डेट कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में अदिति राव हैदरी ने बताया था कि सिद्धार्थ ने उन्हें उनके नानी के स्कूल पर प्रपोज किया था। ये जगह अदिति के लिए बेहद खास थी।

End Of Feed